Tatkal Train Tickets New Delhi To Prayagraj: प्रयागराज में 144 साल बाद पूर्ण महाकुंभ लगा है। देश- विदेश से बड़ी संख्या में लोग प्रयागराज के संगम में पवित्र डुबकी लगाने के लिए पहुंच रहे हैं। इस बीच विमानों का किराया आसमान छू रहा है और ट्रेनों में टिकट अवेलेबल नहीं है। अब नई दिल्ली से प्रयागराज तक का सफर करने वाले यात्री तत्काल ट्रेन टिकट भी बुक कर सकते हैं।
रेलवे पूरे देश से 3000 से अधिक स्पेशल ट्रेनें प्रयागराज के लिए चला रहा है। हालांकि तत्काल कन्फर्म टिकट बुक करना भी इतना आसान नहीं है। मांग अधिक और सीटें कम है। नई दिल्ली से प्रयागराज के लिए भी स्पेशल ट्रेनें चलाई गई हैं।
चेक करें तत्काल टिकट
- पहले अपने IRCTC Account पर जाएं
- अब irctc.co.in के होमपेज पर यूजर नेम और पासवर्ड डालकर लॉगइन करें
- लॉगइन करने के बाद Plan My Journey पेज पर जाएं
- डिपार्चर व अराइवल यानी From/to (जैसे नई दिल्ली से प्रयागराज) स्टेशन एंटर करें। इसके बाद यात्रा की तारीख डालें
- और फिर Booking टैब में जाएं और Tatkal सिलेक्ट करें और Search करें
मुरादाबाद से अलीगढ़ के बीच बनेगा 150 किमी लंबा हाईवे, प्रयागराज का सफर होगा और भी आसान
जानें क्या आप्शन भरने होते हैं
अब अगर तत्काल टिकट अवेलेबल हो तो इसके बाद आपको ट्रेन और क्लास सिलेक्ट करने होता है। फिर आपको पैसेंजर की डिटेल भरनी होगी और हर यात्री का नाम, उम्र और आईडी प्रूफ देना होगा। एसी क्लास के लिए तत्काल बुकिंग सुबह 10 बजे से शुरू होती है जबकि नॉन एसी क्लास के लिए सुबह 11 बजे से शुरू होती है।
तत्काल बुकिंग के दौरान ध्यान रखे ये बातें
- तत्काल बुकिंग के दौरान किसी भी देरी से बचने के लिए अपने अकाउंट की लॉगइन डिटेल्स पास रखें
- ध्यान रहे नेट बैंकिंग, यूपीआई जैसे फास्ट पेमेंट मोड चुनें
- सभी यात्रियों की जानकारी पहले से भर लें जिनका टिकट बुक तत्काल कोटे में करना है
- कन्फर्म तत्काल टिकट बुक करने के लिए सबसे जरूरी है कि हाई-स्पीड इंटरनेट कनेक्शन के साथ ही लॉगइन करें क्योंकि हाई डिमांड के चलते तत्काल टिकट तेजी से खत्म होते हैं।