How to Change Boarding Station: कई बार ऐसा होता है कि रेल में सफर करने वाले यात्री उस स्टेशन से ट्रेन नहीं लेते, जहां से टिकट बुक होती है। कई बार भारतीय रेलवे के पैसेंजर्स को अपना बोर्डिंग पॉइन्ट बदलने की जरूरत पड़ती है। आपको बता दें कि इंडियन रेलवे, ट्रेन रवाना होने से 24 घंटे पहले तक ऑनलाइन बुक हुई टिकट का बोर्डिंग पॉइन्ट बदलने की सुविधा देती है। बता दें कि रेलवे की यह सुविधा ट्रैवल एजेंट्स या पैसेंजर रिजर्वेशन सिस्टम के जरिए उपलब्ध नहीं है।
आपको बता दें कि ऑनलाइन बुक होने वाले ई-टिकट का बोर्डिंग पॉइन्ट दो स्थितियों में बदला जा सकता है।
- 1.टिकट बुकिंग के दौरान
- 2.टिकट बुक करने के बाद
टिकट बुक करते समय बोर्डिंग पॉइन्ट बदलने का तरीका (How to Change Boarding Point during ticket booking?)
- 1.सबसे पहले अपना यूजर नेम और पासवर्ड एंटर करें
- 2.इसके बाद ‘From-To’ स्टेशन के नाम, यात्रा की तारीख और क्लास एंटर करें। फिर ट्रेन लिस्ट देखने के लिए Search बटन पर टैप करें।
- 3.अब लिस्ट में से ट्रेन चुनें और फिर Book Now बटन पर क्लिक करें।
- 4.पैसेंजर इनपुट पेज पर बोर्डिंग स्टेशन ऑप्शन पर दिख रहे ड्रॉप ऐरो बटन को सिलेक्ट करें।
- 5.अब सिलेक्ट की गई ट्रेन के रूट के सभी बोर्डिंग स्टेशन आपको दिखेंगे, आप अपनी मर्जी का बोर्डिंग स्टेशन चुन सकते हैं।
6.स्टेशन सिलेक्ट करने के बाद औपको पैसेंजर डिटेल्स पेज दिखेगा, इसे भरें और आगे टिकट बुकिंग की प्रोसेस को फॉलो करें।
टिकट बुक करने के बाद बोर्डिंग पॉइन्ट बदलने का तरीका (How to Change Boarding Point after ticket booking)
- 1.सबसे पहले IRCTC की वेबसाइट या ऐप पर यूजर नेम और पासवर्ड एंटर करके लॉगइन करें
- 2.इसके बाद MY ACCOUNT >> My Transactions >> Booked Ticket History में जाएं
- 3.अब जिस टिकट का बोर्डिंग स्टेशन आप बदलना चाहते हैं, उसका टिकट सिलेक्ट करें और फिर Change Boarding Point बटन को सिलेक्ट करें।
- 4.इसके बाद आपके सामने सिलेक्ट किए गए ट्रेन रूट के सभी स्टेशन की लिस्ट आ जाएगी, आप अपनी मर्जी का बोर्डिंग पॉइन्ट चुन सकते हैं।
- 5.स्टेशन सिलेक्ट करते समय, सिस्टम आपके कन्फर्मेशन के लिए पूछेगा तो आप OK पर क्लिक करें।
- 6.इसके बाद आपका बोर्डिंग पॉइन्ट सफलतापूर्वक बदले जाने का अलर्ट मैसेज आपको मिल जाएगा।
- 7.बोर्डिंग पॉइन्ट अपडेट का मैसेज आपके उसी मोबाइल नंबर पर आएगा, जिससे आपने टिकट बुक किया था।