हावड़ा और गुवाहाटी के बीच चलने वाली भारत की पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन इस हफ्ते से शुरू होने वाली है। BEML ने ICF टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करके इस ट्रेन को बनाया है। इस सेमी-हाई-स्पीड ट्रेन से पश्चिम बंगाल और असम के बीच रेल कनेक्टिविटी बढ़ने की उम्मीद है।

इस 16 कोच वाली वंदे भारत स्लीपर में 823 पैसेंजर बैठ सकते हैं और इसमें 11 AC 3-टियर कोच, चार AC 2-टियर कोच और एक AC फर्स्ट-क्लास कोच शामिल हैं।

वंदे भारत का टिकट ऐसे कर सकते है कम दाम में बुक, इस ऑप्शन से 300 रुपये घट जाएगा किराया

वंदे भारत स्लीपर ट्रेन में सामान की लिमिट (Luggage limit in Vande Bharat sleeper train)

कमर्शियल ऑपरेशन शुरू होने से नॉर्थ ईस्ट में टूरिज्म को भी बढ़ावा मिलने की उम्मीद है। हालांकि, यात्रियों के लिए एक जरूरी सवाल सामान की लिमिट है। वंदे भारत स्लीपर ट्रेन में यात्रा करते समय कितना सामान ले जाने की इजाजत है?

हावड़ा-गुवाहटी वंदे भारत स्लीपर में होटल जैसी लग्जरी! रेल यात्रियों को मिलेंगे प्रीमियम तकिया-कंबल व चादर

हावड़ा-गुवाहाटी वंदे भारत स्लीपर ट्रेन में कितना सामान ले जाने की इजाज़त है?

जनसत्ता की सहयोगी द इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए, ईस्टर्न रेलवे के चीफ पब्लिक रिलेशन्स ऑफिसर (CPRO) शिब्रम माझी ने कहा कि वंदे भारत स्लीपर ट्रेन के लिए सामान की लिमिट में अभी तक कोई बदलाव नहीं किया गया है। इसलिए यात्रियों को यात्रा करते समय मौजूदा सामान के नियमों का पालन करना होगा।

इंडियन रेलवे के सामान के नियम-

भारतीय रेलवे के अनुसार, यात्रियों को उनकी यात्रा क्लास के आधार पर मुफ्त सामान ले जाने की इजाजत है, जिसमें पेमेंट करने पर थोड़ा ज्यादा सामान ले जाने की इजाजत है। हालांकि, तय लिमिट से ज्यादा सामान ले जाने पर रेलवे के नियमों के अनुसार पेनल्टी लगती है।

क्योंकि हावड़ा-गुवाहाटी वंदे भारत स्लीपर ट्रेन में सिर्फ़ तीन क्लास (फर्स्ट AC, सेकंड AC और थर्ड AC) हैं। इसलिए सामान की लिमिट उसी हिसाब से बदलती रहती है। फर्स्ट AC में यात्रा करने वाले यात्रियों को 70 किलो ग्राम तक सामान ले जाने की इजाजत है, जबकि सेकंड AC और थर्ड AC में यात्री क्रमशः 50 किलो ग्राम और 40 किलो ग्राम तक सामान ले जा सकते हैं।

वंदे भारत स्लीपर ट्रेन की दूरी (Vande Bharat Sleeper Train Distance)

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने 1 जनवरी को घोषणा की कि वंदे भारत स्लीपर, वंदे भारत सीरीज़ का लंबा वेरिएंट, 1000 से 1500 km की दूरी तय करेगी।

वंदे भारत स्लीपर में किराया कितना होगा?

वंंदे भारत स्लीपर एक्सप्रेस ट्रेन में 3AC का किराया 2.4 रुपये प्रति किमी, 2AC का किराया 3.1 रुपये प्रति किमी 1AC का किराया 3.8 रुपये प्रति किमी  होगा। यहां पढ़ें पूरी खबर…