कोलकाता और गुवाहाटी के बीच चलने वाली भारत की पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन में यात्रियों को बेहतर सुविधा मिलेगी। इसमें सफर करने वाले यात्रियों को होटल जैसी लग्जरी यानी हाई-क्वालिटी मिल-मेड लिनेन आइटम उपलब्ध कराए जाएंगे। यह सेमी-हाई-स्पीड स्लीपर ट्रेन सेवा नॉर्थईस्ट फ्रंटियर रेलवे (NFR) द्वारा चलाई और मेंटेन की जाएगी। यह यात्रियों के सफर अनुभव को प्रीमियम बनाने की दिशा में अहम कदम माना जा रहा है।

हावड़ा गुवाहाटी वंदे भारत स्लीपर (Howrah-Guwahati Vande Bharat Sleeper)

NFR को लिखे एक पत्र में, रेलवे बोर्ड ने निर्देश दिया है कि सभी क्लास के यात्रियों के आराम और बेहतर यात्रा अनुभव के लिए प्रीमियम मिल-मेड लिनेन की पर्याप्त मात्रा में व्यवस्था की जाए। स्टैंडर्ड लिनेन किट में एक बेडशीट, कवर वाला एक तकिया, कवर वाला एक ऊन का प्रीमियम कंबल और एक हैंड टॉवल शामिल होगा।

Bullet Train: कब से दौड़ेगी भारत की पहली बुलेट ट्रेन? लॉन्च डेट से लेकर रूट तक जानें सबकुछ

हावड़ा गुवाहाटी वंदे भारत स्लीपर: कब शुरू हो रही है ये ट्रेन?

रेलवे बोर्ड के पत्र में आगे कहा गया है कि वंदे भारत स्लीपर ट्रेन का उद्घाटन जनवरी के दूसरे सप्ताह में होने वाला है। यह ट्रेन कामाख्या और हावड़ा के बीच चलेगी और नॉर्थईस्ट फ्रंटियर रेलवे के अधिकार क्षेत्र में मेंटेन की जाएगी।

यह पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन है जिसका उद्घाटन किया जाएगा और यह आधुनिक ऑनबोर्ड यात्री सुविधाओं के साथ पूरी तरह से एयर-कंडीशन्ड प्रीमियम सेवा के रूप में चलेगी।

ट्रेन का सफर हुआ महंगा: 10 पॉइंट्स में जानें किराए में बढ़ोतरी से जुड़ी हर बड़ी बात

वंदे भारत स्लीपर ट्रेन की विशेषताएं

  • – कुल 16 कोच होंगे
  • – 11 कोच थर्ड AC (3AC)
  • – 4 कोच सेकंड AC (2AC)
  • – 1 कोच फर्स्ट AC

– ट्रेन में कुल 823 यात्री सफर कर सकेंगे

– थर्ड AC: 611 यात्री
– सेकंड AC: 188 यात्री
– फर्स्ट AC: 24 यात्री

– यह ट्रेन 180 किमी प्रति घंटे तक की रफ्तार से चलने के लिए बनाई गई है।
– इसमें आरामदायक और बेहतर कुशनिंग वाले बर्थ होंगे, ताकि लंबी यात्रा में भी सोने में दिक्कत न हो।