Dividend 2025: हनीवेल ऑटोमेशन इंडिया लिमिटेड (Honeywell Automation) ने हाल ही में अपने निवेशकों के लिए 10 रुपये के फेस वैल्यू पर 105 रुपये के डिविडेंड का ऐलान किया है। कंपनी ने इसके लिए रिकॉर्ड डेट और पेमेंट डेट का भी ऐलान कर दिया है। कंपनी का मार्केट कैप (18 मई 2025 तक) 34,349.49 करोड़ रुपये है, आइए जानते हैं इसके बारे में…

Honeywell Automation Dividend 2025

इस महीने की शुरुआत में हनीवेल ऑटोमेशन ने एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि कंपनी के बोर्ड ने 31 मार्च, 2025 को समाप्त वित्तीय वर्ष के लिए 10 रुपये फेस वैल्यू पर 105 रुपये के फाइनल डिविडेंड की भी सिफारिश की है, जो कंपनी की आगामी वार्षिक आम बैठक (AGM) में शेयरधारकों की मंजूरी के अधीन है।

प्रतिबंध लगते ही तुर्की की इस कंपनी को बड़ा झटका

Honeywell Automation Dividend Record Date

एक्सचेंज फाइलिंग में हनीवेल ऑटोमेशन ने बताया कि कंपनी ने फाइनल डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट 16 जून, 2025 तय की है।

Honeywell Automation Dividend Payment Date

एक्सचेंज फाइलिंग में हनीवेल ऑटोमेशन ने बताया कि कंपनी पात्र शेयरधारकों को 8 जुलाई, 2025 से 105 रुपये का डिविडेंड का भुगतान किया जाएगा।

इन म्यूचुअल फंड प्लान्स ने 10 साल में इतना बढ़ा दिया निवेशकों का पैसा

Honeywell Automation Dividend History

BSE की वेबसाइट के अनुसार, हनीवेल ऑटोमेशन ने 2024 में प्रत्येक स्टॉक पर 100 रुपये का डिविडेंड दिया था। कंपनी ने साल 2023 में 95 रुपये का डिविडेंड दिया था। कंपनी ने 2022, 2021 और 2020 में अपने शेयरधारकों को 10 रुपये फेस वैल्यू के प्रत्येक स्टॉक पर क्रमशः 90 रुपये, 85 रुपये और 85 रुपये का डिविडेंड दिया था।

Honeywell Automation Share Price

हनीवेल ऑटोमेशन (Honeywell Automation) का शेयर शुक्रवार, 16 मई 2025 को 2.18% की तेजी के साथ 38,720 रुपये के स्तर पर बंद हुए।

[डिस्क्लेमर: ये आर्टिकल केवल जानकारी के लिए है और इसे किसी भी तरह से निवेश सलाह के रूप में नहीं माना जाना चाहिए। Jansatta.com अपने पाठकों और दर्शकों को पैसों से जुड़ा कोई भी फैसला लेने से पहले अपने वित्तीय सलाहकारों से सलाह लेने का सुझाव देता है।]