होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया अपनी नई होंडा CB350 RS मोटरसाइकिल मंगलवार को लॉन्च कर दी। यह स्क्रैंबलर/कैफे रेसर बाइक है और CB 350 पर आधारित है। दिल्ली में इस मोटरसाइकिल की एक्सशोरूम कीमत रु 1.96 लाख है। उम्मीद है कि इस महीने के अंत तक यह शोरूम्स में आ जाएगी। रॉयल एनफील्ड और जावा से मुकाबला करने के लिए इसमें कई नई खूबियां दी गई हैं।
इसमेंं डिज़ाइन किया हुआ फ्यूल टैंक, गोल हैडलाइट्स के साथ कई अन्य फीचर्स हैं। आरामदायक सीट के साथ पिछले फुटपैग्स भी हैं। एलईडी लाइटिंग, डिजिटल इंस्ट्रुमेंट कंसोल, डुअल-चैनल एबीएस और होंडा सिलेक्टेबल टॉर्क कंट्रोल है। बाइक के अगले पहिए में 310 मिमी का डिस्क और पिछले पहिए में 240 मिमी का डिस्क है।
इसमें असिस्ट और स्लिपर क्लच के साथ आधुनिक डिजिटल एनालॉग मीटर हैं। बाइक को नए अलॉय व्हील्स दिए गए हैं, जो इसे अलग रोड्सटर वाला लुक देते हैं। बाइक के साथ कंपनी ने चौड़े टायर्स लगाए हैं और बेहतरीन डिज़ाइन देने के लिए इसका अगला पहिया 19-इंच और पिछला पहिया 17-इंच का है।
इसमें 348 सीसी सिंगल-सिलेंडर इंजन है जो एचनेस CB 350 में लगाया है। यह इंजन 5,500 आरपीएम पर 20.8 बीएचपी ताकत और 3,000 आरपीएम पर 30 एनएम पीक टॉर्क पैदा करता है। बाइक में पहले जैसा ही 5-स्पीड गियरबॉक्स भी है। फिलहाल यह दो रंगों – रेडिएंट रैड मैटेलिक और ब्लैक के साथ पर्ल स्पोर्ट्स यलो में निकाली गई है। कंपनी ने अपनी प्रिमियम डीलरशिप बिगविंग पर नई बाइक की बुकिंग शुरू कर दी है।