Holi Bank Holiday 2025: साल 2025 में होली का त्योहार 14 मार्च को मनाया जाएगा। रंगों के त्योहार पर देशभर में अधिकतर राज्यों में बैंकं में छुट्टी रहेगी। इस बार होली शुक्रवार (14 मार्च) को खेली जाएगी जबकि होलिका दहन (Holika Dahan) गुरुवार (13 मार्च) को है। इन कारणों से कई राज्यों में 13 मार्च से 16 मार्च तक यानी कुल 4 दिन बैंक लगातार बंद रहेंगे। होलिका दहन, होली सेलिब्रेशन, महीने के दूसरे शनिवार और रविवार के साप्ताहिक अवकाश के चलते बैंकों में एक साथ कुल 4 दिन की छुट्टी रहेगी।
गौर करने वाली बात है कि हर राज्य में बैंकों में अलग-अलग दिन छुट्टियां हो सकती हैं। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने Negotiable Instruments Act और Closing of Accounts category के तहत इन छुट्टियों की एक लिस्ट तैयार की है। जैसा कि हमने बताया कि होली का त्योहार 14 मार्च, 2025 दिन शुक्रवार को मनाया जाएगा।
Holi Bank Holiday 2025
13 मार्च, गुरुवार- होलिका दहन, अट्टुकल पोंगल
यह अवकाश उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, झारखंड, केरल सहित कई राज्यों और देहरादून, कानपुर, लखनऊ, रांची और तिरुवनंतपुरम जैसे शहरों में मनाया जाएगा। होलिका दहन, होली उत्सव की शुरुआत का प्रतीक है, जबकि अट्टुकल पोंगाल केरल में, खासतौर पर तिरुवनंतपुरम शहर में मनाया जाने वाला एक लोकप्रिय त्योहार है।
14 मार्च, शुक्रवार- होली (धुलंडी/डोल जात्रा/धूलेटी)
त्रिपुरा, कर्नाटक, ओडिशा, तमिलनाडु, मणिपुर, केरल और नागालैंड जैसे कुछ राज्यों को छोड़कर भारत के अधिकांश हिस्सों में इस दिन होली मनाई जाएगी। प्रमुख शहर और क्षेत्र जहां होली मनाई जाएगी उनमें अहमदाबाद, आइजोल, बेलापुर, भोपाल, चंडीगढ़, देहरादून, गंगटोक, गुवाहाटी, हैदराबाद, ईटानगर, जयपुर, जम्मू, कानपुर, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, नई दिल्ली, पणजी, पटना, रायपुर, रांची, शिलांग, शिमला और श्रीनगर शामिल हैं। होली रंगों का त्योहार है, जिसे बहुत उत्साह के साथ मनाया जाता है और यह भारत के सबसे महत्वपूर्ण सांस्कृतिक त्योहारों में से एक है।
15 मार्च, शनिवार- होली/याओसांग दूसरा दिन
भारत के कुछ हिस्सों में खासतौर से अगरतला, भुवनेश्वर, इंफाल और पटना में, होली का दूसरा दिन, जिसे याओसांग के नाम से जाना जाता है, मनाया जाएगा। याओसांग होली की तरह ही एक त्योहार है लेकिन भारत के पूर्वोत्तर राज्यों, खासकर मणिपुर में विशिष्ट सांस्कृतिक महत्व रखता है।
16 मार्च, रविवार- साप्ताहिक अवकाश
देश के सभी राज्यों और क्षेत्रों में मनाया जाने वाला एक नियमित साप्ताहिक अवकाश है।
इन पब्लिक हॉलिडे (Public Holidays) के अलावा, पब्लिक सेक्टर बैंक इस महीने 9 और दिन बंद रहेंगे। इनमें विभिन्न राज्य-विशिष्ट छुट्टियों के साथ-साथ आरबीआई के निर्देशानुसार दूसरे और चौथे शनिवार को भी बंद रहेंगे। सभी सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में गैर-कार्य दिवस के रूप में मनाया जाता है।
चालू रहेंगे नेट बैंकिंग, ATM समेत सभी डिजिटल सर्विसेज
गौर करने वाली बात है कि बैंक ब्रांच आरबीआई के हॉलिडे कैलेंडर में दी गई छुट्टियों के दिन बंद रहेंगे। लेकिन सभी ऑनलाइन व डिजिटल बैंकिंग सर्विसेज चालू रहेंगी। ग्राहक कैश ट्रांसफर्स और मोबाइल बैंकिंग ऐप्स सर्विसेज भी इस्तेमाल कर पाएंगे। डिजिटल बैंकिंग और सर्विसेज के साथ यूजर्स हॉलिडे के दिन अपने अकाउंट को बिना रुकावट मैनेज कर सकेंगे।