Top highest-paid Indian bank CEOs in FY 2023: क्या आपको पता है कि देश में किस बैंक के CEO, MD को सबसे ज्यादा सैलरी पैकेज मिलता है? आपक यह जानकर हैरानी होगी कि HDFC बैंक के सीईओ और एमडी की सैलरी सालाना 10 करोड़ रुपये से भी ज्यादा है। हम आपको बता रहे हैं भारती की ग्रोथ में बड़ी भूमिका अदा कर रहे टॉप-बैंक के CEO, MD के ऐनुअल पैकेज और पढ़ाई-लिखाई के बारे में…
शशिधर जगदीशन: MD और CEO, HDFC बैंक (Sashidhar Jagdishan, MD and CEO, HDFC Bank)
PTI की रिपोर्ट के मुताबिक, वित्तीय वर्ष 2023 में शशिधर जगदीशन सबसे ज्यादा सैलरी पाने वाले चीफ एग्जिक्युटिव के तौर पर उभरे हैं। FY2023 में उनके मेहनताने में 62 फीसदी का इजाफा हुआ। और यह 10.55 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।
द इकॉनोमिक टाइम्स के मुताबिक, जगदीशन की नियुक्ति MD के तौर पर HDFC बैंक में 2020 में हुई थी और उन्होंने आदित्य पुरी की जगह ली थी। एचडीएफसी बैंक के लिए उन्होंने कुल 24 साल काम किया है। ऐनुअल रिपोर्ट के अनुसार, उनके पूरे पैकेज में बेसिक सैलरी का हिस्सा 2.82 करोड़ जबकि भत्ते व अनुलाभ का हिस्सा 3.31 करोड़ रुपये है। वहीं परफॉर्मेंस इन्सेन्टिव के तौर पर उन्हें 3.63 करोड़ रुपये मिलते हैं। 2020-2021 फिस्कल ईयर में उन्हें 1.05 करोड़ रुपये कैश वेरिएबल के तौर पर मिले।
शशिधर जगदीशन ने मुंबई यूनिवर्सिटी से साइंस (Physics) में ग्रेजुएशन किया है। और वह एक क्वालिफाइड चार्टर्ड अकाउंटेंट हैं। इसके अलावा उन्होंने ब्रिटेन की University of Sheffield से इकॉनोमिक्स ऑफ मनी, बैंकिंग और फाइनैंस में मास्टर डिग्री भी हासिल की है।
अमिताभ चौधरी: सीईओ, एक्सिस बैंक (Amitabh Chaudhry, CEO, Axis Bank)
अमिताभ चौधरी FY23 में सबसे ज्यादा सैलरी पाने वाले बैंक CEO की लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं। उनका सालाना पैकेट 9.75 करोड़ रुपये है। उनकी लीडरशिप में एक्सिस बैंक एक शानदार और सुनियोजित मल्टी-लेयर ट्रांसफॉर्मेशन प्रोग्राम लागू कर रहा है। जिसके जरिए एक्सिस बैंक को देश के सबसे महत्वपूर्ण फाइनैंशियल संस्थानों में शामिल करने का है।
अमिताभ चौधरी ने पिलानी के बिरला इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी ऐंड साइंस से इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल की है। इसके साथ ही इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट (Indian Institute of Management), अहमदाबाद से बिजनेस मैनेजमेंट में पोस्ट-ग्रेजुएशन भी किया है।
संदीप बख्शी: सीईओ, ICICI बैंक (Sandeep Bakhshi, CEO, ICICI Bank)
आईसीआईसीआई बैंक के सीईओ संदीप बख्शी ने फिक्सल ईयर 2023 में 9.60 करोड़ रुपये का वेतन लिया। बख्शी 1986 से ICICI ग्रुप का हिस्सा बने हुए हैं। अप्रैल 2002 में उन्हें ICICI Lombard General Insurance का MD और CEO नियुक्त किया गया था। वहीं अगस्त 2010 से जून 2018 तक वह ICICI Prudential Life Insurance के भी एमडी और सीईओ रहे। ICICI Bank के एमडी और सीईओ बनने से पहले वह बैंक में डायरेक्टर और चीफ ऑपरेटिर ऑफिसर (COO) की भूमिका में थे। पिछले साल की तुलना में इस साल उनकी सैलरी में 35 प्रतिशत की बढोतरी हुई है।
संदीप बख्शी ने चंडीगढ़ के पंजाब इंजीनियरिंग कॉलेज से मैकेनिकल इंजीनियरिंग में डिग्री हासिल की है। वह जमशेदपुर के XLRI- जेवियर स्कूल ऑफ मैनेजमेंट से मैनेजमेंट में पोस्ट ग्रेजुएट हैं।
उदय कोटक: सीईओ, कोटक महिंद्रा बैंक (Uday Kotak, CEO, Kotak Mahindra Bank)
कोटक महिंद्रा बैंक में 26 प्रतिशत से ज्यादा हिस्सा उदय कोटक का है। फाइनैंशियल ईयर 2022-23 में उन्होंने अपनी फिक्स्ड सैलरी को त्याग दी और 1 रुपये की टोकन सैलरी ली।
उदय कोटक ने Sydenham College से बैचलर की डिग्री हासिल की है। उन्होंने 1982 में जमनालाल बजाज इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज में पोस्ट ग्रेजुएशन किया है।