अगर आपका एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) में अकाउंट है तो यह आपके लिए सबसे बड़ी खबर है। एचडीएफसी बैंक और HDFC Ltd का 1 जुलाई 2023 को विलय होने जा रहा है। एचडीएफसी ग्रुप के चेयरमैन दीपक पारिख (Deepak Parekh) की ओर से मंगलवार को इसकी घोषणा कर दी गई है। यह देश का अभी तक का सबसे बड़ा विलय होगा। इस विलय के बाद यह मार्केट कैपिटलाइजेशन के लिहाज से रिलायंस इंडस्ट्रीज के बाद देश की दूसरी बड़ी कंपनी बन जाएगी।
किस-किस का होगा विलय
हाउसिंग फाइनेंस कंपनी एचडीएफसी लि. (HDFC Ltd) का निजी क्षेत्र के एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) के साथ विलय होने जा रहा है। इस विलय प्रस्ताव को मंजूरी देने के लिये एचडीएफसी और एचडीएफसी बैंक के निदेशक मंडलों की 30 जून को बैठक होगी। यह सौदा करीब 40 अरब डॉलर का है। इन दोनों वित्तीय संस्थाओं का मर्जर के बाद बना बैंक 168 अरब डॉलर का होगा। इस सौदे के तहत एचडीएफसी के प्रत्येक शेयरधारक को 25 शेयरों के बदले एचडीएफसी बैंक के 42 शेयर मिलेंगे।
शेयर मार्केट पर होगा असर
एचडीएफसी लिमिटेड के शेयरों की डीलिस्टिंग का काम 13 जुलाई से शुरू हो जाएगा। इसका मतलब हुआ है कि आप अगर शेयर मार्केट में निवेश करते हैं तो 14 जुलाई से एचडीएफसी लिमिटेड के शेयर नहीं खरीद पाएंगे। विलय के बाद HDFC Bank में 100 फीसदी हिस्सेदारी सार्वजनिक शेयरधारकों की होगी और एचडीएफसी के मौजूदा शेयरधारकों के पास बैंक की 41 फीसदी हिस्सेदारी रहेगी।
विलय के औपचारिक ऐलान के बाद एचडीएफसी बैंक और एचडीएफसी के स्टॉक में जबरदस्त उछाल देखने को मिला है। एचडीएफसी बैंक का शेयर 1.76 फीसदी उछलकर 1663 रुपये पर पहुंच गया तो एचडीएफसी 1.86 फीसदी उछलकर 2771 रुपये पर पहुंच गया।