एचडीएफसी बैंक के निदेशक मंडल ने एक अहम फैसला लिया है। बैंक को अपनी मूल कंपनी हाउसिंग डेवलपमेंट फाइनेंस कॉरपोरेशन (एचडीएफसी) से एचडीएफसी एर्गो जनरल इंश्योरेंस कंपनी के 3.55 करोड़ शेयर 1,906 करोड़ रुपये में खरीदने की मंजूरी दे दी है।

कितने शेयर खरीद को मिली मंजूरी: बैंक के निदेशक मंडल की 18 जून को हुई बैठक में 10 रुपये प्रत्येक के 3,55,67,724 इक्विटी शेयर खरीदने की मंजूरी दी। यह एचडीएफसी एर्गो जनरल इंश्योरेंस कंपनी लि. की 4.99 प्रतिशत बकाया जारी और चुकता पूंजी के बराबर है। यह खरीद स्वतंत्र आकलन रिपोर्ट के आधार पर की जाएगी। इसके अलावा नियामकीय और अन्य मंजूरियों के अलावा शेयरधारकों की मंजूरी ली जाएगी। एचडीएफसी बैंक कुल 1,906.43 करोड़ रुपये में एचडीएफसी एर्गो के 3,55,67,724 शेयर खरीदेगा। इस लिहाज से यह मूल्य 536 रुपये प्रति शेयर बैठेगा।

आपको बता दें कि बैंक के निदेशक मंडल ने वित्त वर्ष 2021 के लिए 6.50 रुपये प्रति शेयर के लाभांश की घोषणा की है। एचडीएफसी बैंक ने शेयर बाजार को बताया कि 31 मार्च, 2021 को समाप्त वर्ष के लिए शुद्ध लाभ में से 6.50 रुपये प्रति इक्विटी शेयर के लाभांश की सिफारिश की गई है।

एजीएम की बैठक 17 जुलाई को: बैंक ने कहा कि इस सिफारिश को अगर एजीएम द्वारा स्वीकृति मिल जाती है तो, डिजिटल रूप में लाभांश के भुगतान और भौतिक लाभांश वारंट के प्रेषण के लिए अपेक्षित तिथि 2 अगस्त, 2021 से आगे की होगी। एजीएम की बैठक 17 जुलाई को बुलाई गई है। इसके अलावा, बोर्ड ने 1 मार्च, 2021 से 29 फरवरी, 2024 तक एक स्वतंत्र निदेशक के रूप में उमेश चंद्र सारंगी की फिर से नियुक्ति को मंजूरी दे दी।

बैंक के शेयर का हाल: बीते शुक्रवार को एचडीएफसी बैंक के शेयर की बात करें तो 0.95 फीसदी की बढ़त रही। कारोबार के अंत में करीब 14 रुपये की बढ़त रही। इस शेयर का भाव 1480 रुपये के स्तर पर है।