गुड़गांव के एचडीएफसी बैंक में जाली नोट मिलने से हड़कंप मच गया है। बैंक से करीब एक करोड़ 4 लाख 73 हजार 400 से ज्यादा रकम के जाली नोट बरामद हुए हैं। शाखा प्रबंधक ने इसकी शिकायत पुलिस में की। इसके बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

सूत्रों के मुताबिक, चूंकि ये नगद राशि एचडीएफसी बैंक के ही अलग-अलग शाखाओं से आई हैं इसलिए शक है कि इस साजिश में बैंक के ही कुछ कर्मचारी शामिल हो सकते हैं। दरअसल, सेक्टर-53 की यह ब्रांच एचडीएफसी बैंक का कलेक्शन सेंटर है। यहां गुड़गांव के सभी एचडीएफसी बैंक शाखाओं की नगद राशि जमा होती है।

बुधवार को नगद कलेक्शन की गिनती के दौरान ये नकली नोट मिले। नकली नोट मिलने के बाद बैंक कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। बताया जाता है कि जो नकली नोट मिले हैं उनमें से ज्यादातर नोट बड़े हैं यानी एक हजार और पांच सौ के नोट ज्यादा हैं।

बैंक मैनेजर उमेश शर्मा ने जाली नोट पाए जाने की जानकारी तुरंत पुलिस को दी। इसके बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने तमाम नकली नोट अपने कब्जे में ले लिए हैं।

पुलिस सूत्रों का कहना है कि इस बात की जांच की जाएगी कि किस शाखा से पैसा इस कलेक्शन सेंटर को भेजा गया है। इस कलेक्शन सेंटर में एचडीएफसी बैंक की सौ शाखाओं से पैसे आती हैं।