HCL founder Shiv Nadar vs Tesla ceo Elon musk: इलेक्ट्रिक कार बनाने वाली अमेरिकी कंपनी टेस्ला के सीईओ एलन मस्क अकसर चर्चा में बने रहते हैं। एलन मस्क के ट्वीट की वजह से कंपनियों के शेयर में रिकॉर्ड उछाल आता है तो कभी खुद मस्क की दौलत में बढ़ोतरी होती है।
इस बार एलन मस्क की संपत्ति सिर्फ एक दिन में 25 बिलियन डॉलर से ज्यादा बढ़ गई है। एलन मस्क की दौलत में इस रिकॉर्ड बढ़त की सबसे बड़ी वजह टेस्ला के शेयर हैं। टेस्ला के शेयरों में 20 प्रतिशत का उछाल देखने को मिला। यह कंपनी का एक साल के अंदर सबसे बड़ा उछाल है। इस वजह से मस्क की दौलत में भी बढ़ोतरी हुई। हालांकि, रैंकिंग में एलन मस्क दूसरे सबसे बड़े अरबपति बने हुए हैं।
शिव नदार के संपत्ति जितनी बढ़ी दौलत: एलन मस्क की जितनी एक दिन में संपत्ति बढ़ी है, HCL के फाउंडर शिव नदार की उतनी कुल दौलत है। दिग्गज आईटी कंपनी HCL के फाउंडर शिव नदार की दौलत 25.3 बिलियन डॉलर है, जबकि वह अरबपतियों की रैंकिंग में 59वें स्थान पर हैं।
आपको बता दें कि मुकेश अंबानी देश के सबसे दौलतमंद शख्स बने हुए हैं। मुकेश अंबानी के संपत्ति की बात करें तो 84.8 बिलियन डॉलर के करीब है। वह लंबे समय से दुनिया के टॉप 15 अमीरों में शामिल हैं। बीते कुछ दिनों से रैंकिंग में 10वें अरबपति हैं।
अगर दुनिया के नंबर वन अरबपति की बात करें तो अमेजन के सीईओ जेफ बेजोस सबसे आगे हैं। ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स के मुताबिक संपत्ति के मामले में जेफ बेजोस और एलन मस्क के बीच ज्यादा दूरी नहीं है।