Happy IndiGo Day Sale: इस फैस्टिवल सीजन अगर कहीं घूमने जाने का प्लान कर रहे हैं तो यह खबर आपके काफी काम की है। बता दें कि इंडिगो ने ‘हैप्पी इंडिगो डे सेल’ की ऐलान किया है। एयरलाइन लिमिटेड टाइम के लिए एक तरफा किराया पेश कर रही है, इस सेल में घरेलू उड़ानों के लिए ₹1,219, अंतरराष्ट्रीय रूट्स के लिए ₹4,319 और इंडिगो स्ट्रेच सीटों के लिए ₹9,919 से शुरू होने वाले एकतरफा किराए शामिल हैं।
कब से कब तक है ये सेल
इंडिगो की ‘हैप्पी इंडिगो डे सेल’ आज यानी 3 अगस्त, 2025 को रात 12:01 बजे शुरू हो गई है और यह सेल 6 अगस्त को समाप्त होगी। यह इंडिगो की वेबसाइट, मोबाइल ऐप और एआई असिस्टेंट 6Eskai के माध्यम से उपलब्ध है। यह सेल अन्य प्लेटफॉर्म पर 4 अगस्त को खुलेगी और 6 अगस्त (मध्यरात्रि) को समाप्त होगी। रियायती किराए 10 अगस्त, 2025 से 31 मार्च, 2026 के बीच यात्रा के लिए मान्य हैं।
किराएं में डिस्काउंट के अलावा, इंडिगो कई सहायक सर्विसेज पर भी ऑफर दे रहा है:
– सीट सिलेक्शन 19 रुपये से शुरू
– घरेलू रूट्स पर एक्स्ट्रा लार्ज सीटें (अतिरिक्त लेगरूम) 500 रुपये से
– फास्ट फॉरवर्ड सर्विसेज पर 50% तक की छूट
– 6E प्राइम और 6E सीट एंड ईट पर 30% तक की छूट
– प्रीपेड अतिरिक्त सामान पर 50% तक की छूट
– अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों के लिए ₹999 में जीरो केंसिलेशन प्लान शामिल है।
सस्ते में कैसे कर सकते हैं टिकट बुकिंग?
आप IndiGo की वेबसाइट, IndiGo मोबाइल ऐप (एंड्रॉयड या iOS) या फिर चुनिंदा ट्रैवल पार्टनर की वेबसाइट/मोबाइल ऐप के माध्यम से 3 से 6 अगस्त 2025 तक टिकट बुक कर सकते हैं।
इंडिगो की पेरेंट कंपनी के फाइनेंशियल नतीजे
इस बीच इंडिगो की पेरेंट कंपनी इंटरग्लोब एविएशन लिमिटेड (InterGlobe Aviation Limited) ने FY26 की पहली तिमाही में 2,176 करोड़ रुपये का कंसो नेट प्रॉफिट दर्ज किया, जो 1 वर्ष पहले के 2,728 करोड़ रुपये से 20.2 फीसदी कम है।