GST 2.0: केंद्र सरकार ने हाल ही में जीएसटी काउंसिल की बैठक में जीएसटी सुधारों का ऐलान किया है। 56वीं जीएसटी बैठक की अध्यक्षता केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने की। बैठक में सरकार ने 12% और 28% टैक्स स्लैब खत्म कर दिया है। अब सिर्फ दो जीएसटी स्लैब (5% और 18%) होंगे।
सरकार चाहती है कि जीएसटी दरों में कटौती का पूरा फायदा ग्राहकों तक पहुंचे। इसलिए वित्त मंत्रालय के अधीन रेवेन्यू विभाग ने अपने अफसरों से कहा है कि वो यह रिपोर्ट बनाएं कि जीएसटी दरें घटने से पहले और बाद में चीजों के दाम में कितना फर्क आया। नई दरें 22 सिंतबर से प्रभावी होगी।
रेवेन्यू विभाग ने लिखा पत्र
केंद्रीय जीएसटी विभाग ने अपने बड़े अफसरों को एक पत्र लिखा है। इसमें कहा गया है कि अगले 6 महीने तक रोजमर्रा की जरूरी चीज़ों (जैसे खाने-पीने का सामान, दवाइयां, पढ़ाई से जुड़ी चीजें), सीमेंट और व्हाइट गुड्स (जैसे फ्रिज, वॉशिंग मशीन) के दामों का बारीकी से रिकॉर्ड रखा जाए। यह जानकारी क्षेत्रीय दफ्तरों और व्यापार संगठनों से इकट्ठी करनी होगी। पहली रिपोर्ट 30 सितंबर तक जमा करनी होगी।
द इंडियन एक्सप्रेस द्वारा देखे गए पत्र में विभाग ने कहा कि क्षेत्रीय कार्यालयों को इस मूल्य संकलन कार्य को “प्राथमिकता” पर लेने के लिए कहा गया है और मासिक रिपोर्ट हर महीने की 20 तारीख तक केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर (Central Indirect Tax) और सीमा शुल्क बोर्ड (CBIC) को भेजी जानी है।
डेटा में वस्तु का नाम, ब्रांड, 22 सितंबर, 2025 से पहले और बाद का अधिकतम खुदरा मूल्य सहित विवरण शामिल होंगे।
इन फूड प्रोडक्ट पर रखी जाएगी नजर
इसमें गाढ़ा दूध, मक्खन, पनीर, घी, अति-उच्च तापमान (UHT) दूध, सूखे मेवे, चॉकलेट, बिस्कुट और कुकीज, कॉर्नफ्लेक्स, सोया मिल्क ड्रिंक्स, टोमैटो केचप, जैम, आइसक्रीम, केक और पीने के पानी की बोतलें शामिल हैं। इन सभी खाद्य पदार्थों पर जीएसटी दर 12 प्रतिशत या 18 प्रतिशत से घटाकर 5 प्रतिशत कर दी गई है, जबकि यूएचटी दूध पर जीएसटी शून्य रहेगा।
फील्ड अधिकारियों को टॉयलेट सोप बार, हेयर ऑयल, शैम्पू, टूथब्रश, टूथपेस्ट, डेंटल फ्लॉस, टैल्कम पाउडर, फेस पाउडर, शेविंग क्रीम और लोशन, आफ्टरशेव लोशन सहित अन्य वस्तुओं के प्राइस के बदलाव के आंकड़े भी इकट्ठा करने को कहा गया है। इन सभी वस्तुओं पर जीएसटी की दरें 12% या 18% से घटाकर 5% कर दी गई हैं।
गणितीय बॉक्स, रबड़, पेंसिल शार्पनर, पेंसिल, क्रेयॉन, नोटबुक, पुस्तक और ग्राफ बुक की प्राइस परिवर्तन के आंकड़ों पर भी नजर रखनी होगी। विभाग द्वारा भेजी गई सूची में एयर कंडीशनर, डिश वॉशिंग मशीन और टेलीविजन सेट जैसी सफेद वस्तुएं भी शामिल हैं।
आम इस्तेमाल की वस्तुओं जैसे टेबलवेयर, किचनवेयर, छाते, तिपहिया वाहन, स्कूटर, पैडल कार जैसे खिलौने, गॉज, पट्टियां, बच्चों के लिए नैपकिन और नैपकिन लाइनर, दूध की बोतलें और बोतलों के निप्पल, दवाइयां, थर्मामीटर, ग्लूकोमीटर के साथ-साथ सीमेंट के मूल्य परिवर्तन के आंकड़े भी संकलित किए जाने हैं।