जीएसटी की दरों में कमी और सेस खत्म होना वाहन खरीदारों से साथ-साथ निर्माताओं के लिए भी बड़ी राहत की खबर है। इसका सीधा असर कारों और टू-व्हीलर सहित सभी गाड़ियों की कीमतों पर पड़ा है। OEM ने भी अपने सभी मॉडलों की संशोधित कीमतों का ऐलान शुरू कर दिया है। टोयोटा (Toyota) जीएसटी का बेनिफिट ग्राहकों तक पहुंचाने वाली लेटेस्ट OEM कंपनी है।
जापानी ऑटो दिग्गज ने नई जीएसटी दरें लागू होने के बाद अपनी सभी कारों की कीमतों में कमी की घोषणा की है। नई कीमतें 22 सितंबर 2025 से लागू होंगी, जिस दिन नई जीएसटी दरें लागू होंगी। कंपनी ने ग्राहकों से अनुरोध किया है कि वे त्योहारी सीजन शुरू होने से पहले ही बुकिंग कर लें ताकि समय पर डिलीवरी हो सके।
GST 2.0 का बड़ा झटका! ऑटो सेक्टर में हड़कंप, नई कारें हुईं सस्ती लेकिन डीलर्स को ₹2500 करोड़ का नुकसान?
टोयोटा की कीमतों में कटौती (Toyota Price Cut)
लेटेस्ट अपडेट में टोयोटा के कई मॉडलों की कीमतों में भारी कटौती की गई है, जिनमें सबसे अधिक कटौती फॉर्च्यूनर की है, जिसकी कीमत में 3.49 लाख रुपये तक की कमी आएगी। इसके बाद इसके प्रीमियम वेरिएंट – लेजेंडर – की कीमत में 3.34 लाख रुपये तक की कटौती होगी। फॉर्च्यूनर और लेजेंडर की कीमतें क्रमशः 36.05 लाख रुपये और 44.51 लाख रुपये (दोनों एक्स-शोरूम) से शुरू होती हैं। कंपनी जल्द ही अपने लाइनअप के हर मॉडल के हर वेरिएंट की संशोधित कीमतों की घोषणा करेगी।
मॉडल | कीमत में कमी |
ग्लैंजा (Glanza) | 85,300 रुपये तक |
तैसोर (Taisor) | 1,11,100 रुपये तक |
रुमियन (Rumion) | 48,700 रुपये तक |
हाइराइडर (Hyryder) | 65,400 रुपये तक |
क्रिप्टा (Crysta) | 1,80,600 रुपये तक |
हाइक्रॉस (Hycross) | 1,15,800 रुपये तक |
फॉर्च्यूनर (Fortuner) | 3,49,000 रुपये तक |
लीजेंडर (Legender) | 3,34,000 रुपये तक |
हिलक्स (Hilux) | 2,52,700 रुपये तक |
केमरी (Camry) | 1,01,800 रुपये तक |
वेलफायर (Vellfire) | 2,78,000 रुपये तक |
भारत धीरे-धीरे कम कर रहा है अमेरिकी ट्रेजरी बिल की खरीद, ट्रंप टैरिफ के बाद छाए आशंका के नए बादल
नई जीएसटी दरें (New GST Rates)
संशोधित जीएसटी संरचना ने सभी सेगमेंट में कारों की कीमतों में कमी की है। 4 मीटर से कम लंबाई वाली छोटी कारें, जिनमें 1,200 सीसी तक के पेट्रोल इंजन या 1,500 सीसी तक के डीजल इंजन हैं, अब 28% के बजाय 18% जीएसटी लागू करेंगी, जिससे वे 5-13% सस्ती हो जाएंगी।
वही, 4 मीटर से अधिक लंबाई वाली बड़ी कारों और बड़े इंजन पर 28% के बजाय 40% जीएसटी लगेगा। हालांकि, इससे सेस हटा दिया गया है, जिस वजह से उनका कुल टैक्स भार कम हो गया है, जिससे कीमतों में 3-10% की कमी आई है।
मर्सिडीज-बेंज, ऑडी जैसे लक्ज़री ब्रांड, जिन पर पहले 50% (28% GST और 22% सेस) टैक्स लगता था, अब 40% की दर से लागू होंगे, जिससे लागत में काफी कमी आएगी।