अमेरिकी दी गई टेक्नोलॉजी कंपनी गूगल ने भारतीय स्टार्टअप प्रोगकैप (Progcap) में 40 मिलियन डॉलर का निवेश किया है। यह निवेश गूगल की ओर से कंपनी की ओर से जुटाई जा रही सी सीरीज की फंडिंग के तहत किया गया है।

प्रोगकैप एक भारतीय फिनटेक स्टार्टअप है जो छोटे और मध्यम श्रेणी के व्यापारियों पर फोकस करता है। मौजूदा समय में कंपनी 7 लाख छोटे व्यापारियों के साथ जुड़ी हुई है और उन्हें 8 लाख से 10 लाख रुपए तक का ऋण उपलब्ध कराती है। इस कंपनी ने दुनिया ने स्टार्टअप निवेशकों जैसे क्रिएशन इन्वेस्टमेंट और टाइगर ग्लोबल ने निवेश किया हुआ है।

इस मौके पर कंपनी के संस्थापक पल्लवी श्रीवास्तव और हिमांशु चंद्रा ने कहा कि प्रोगकैप अपने ग्राहकों के सभी लेन देन के लिए ऑपरेटिंग इंजन है, जो पुणे ट्रेन के साथ-साथ बिजनेस को प्रभावी ढंग से चलाने के लिए टेक्नोलॉजी सॉल्यूशस भी मुहैया कराता है। उन्होंने बताया कि इस फंडिंग में कंपनी के पुराने निवेशकों साउथईस्ट एशिया और सीक्विया कैपिटल ने भी निवेश किया है।

बता दें, सी सीरीज की फंडिंग में निवेशकों की ओर से कंपनी की वैल्यू करीब 600 मिलियन डॉलर लगाई गई है। इससे पहले कंपनी टाइगर ग्लोबल और क्रिएशन इन्वेस्टमेंट से करीब 30 मिलियन डॉलर जुटा चुकी है। नए निवेश को लेकर प्रोगकैप का कहना है कि वे इस राशि का प्रयोग अपने बिजनेस को बढ़ाने में और प्रोडक्ट डेवलपमेंट करने में लगाएंगे।

स्टार्टअप कंपनी की ओर से बताया गया कि उसने अब तक करीब 6,500 हजार करोड़ का लोग 7 लाख से अधिक छोटे व्यापारियों को दिया है जबकि पिछले 1 साल में कंपनी ने 100 मिलियन डॉलर की फंडिंग जुटाई है।

क्रेडिट क्रिएशन इन्वेस्टमेंट मे पार्टनर टाइलर डे ने कहा कि भारतीय फिनटैक्स स्टार्टअप प्रोगकैप में एक बार फिर से निवेश करने से हमें खुशी हो रही है। हमें पूरा विश्वास है कि प्रोगकैप अपने उत्पाद और सेवाओं को भारत के अंतिम खुदरा व्यापारियों तक पहुंचाने में सफल रहेगी।