प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल यानी 19 नवंबर 2025 (बुधवार) को पीएम किसान सम्मान निधि की 21वीं किस्त जारी करेंगे। जिसके तहत देश के करोड़ों पात्र किसानों को 2000 रुपये मिलेंगे। हालांकि, कुछ 46.62 लाख किसान ऐसे हैं जिन्हें 7000 रुपये मिलेंगे। जिसमें 2000 रुपये केंद्र सरकार और 5000 रुपये राज्य सरकार की तरफ से ट्रांसफर होंगे।

इस राज्य के किसानों को मिलेंगे 7000 रुपये

आंध्र प्रदेश की चंद्रबाबू नायडू सरकार ने घोषणा की है कि ‘अन्नदाता सुखीभवः’ योजना के तहत कल 46.62 लाख किसानों को यह पैसा दिया जाएगा। सरकार ने कहा कि इस योजना के तहत कल 46,62,904 किसानों के खाते में 5000 रुपये ट्रांसफर किए जाएंगे। यह पैसा पीएम किसान योजना के ट्रांसफर के समय ही दिया जाएगा।

देशभर के 9 करोड़ किसानों के खाते में आएंगे 2000 रुपये, पीएम मोदी इस शहर से जारी करेंगे पीएम किसान की 21वीं किस्त

राज्य के सभी जिलों में जारी नोटिफिकेशन

इसका नोटिफिकेशन आंध्र प्रदेश के सभी 26 जिलों में दिया जा चुका है। सरकार की तरफ से कहा गया है कि जिन किसानों का देहांत हो गया है उनके परिवार के नॉमिनी के खाते में पैसा भेजने के लिए अधिकारी प्रयास करें।

योगी सरकार ने बुजुर्गों के लिए किया बड़ा ऐलान; अब फॉर्म भरने की टेंशन नहीं, सीधे खाते में आएगा पेंशन का पैसा

कल आएंगे पीएम किसान सम्मान निधि की 21वीं किस्त के पैसे

पीएम किसान सम्मान निधि का पैसा कल यानी 19 नवंबर को दोपहर 2 बजे ट्रांसफर किया जाएगा। यह केंद्र सरकार की तरफ से पीएम किसान सम्मान निधि की 21वीं किस्त होगी। जिन किसानों ने ई-केवाईसी नहीं करवाई है उनके खाते में पैसा ट्रांसफर होने में परेशानी आ सकती है। सरकार के निर्देशों के मुताबिक, किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थियों को ई-केवाईसी जरूरी करवानी है।

पीएम किसान योजना के तहत किसानों को हर साल 6000 रुपये की राशि तीन बार में 2000-2000 रुपये की किस्त में दी जाती है। पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत अब तक 20 किस्त मिल चुकी है और ये 21वीं किस्त होगी।

पहले ही 4 राज्यों में आ गए हैं 21वीं किस्त के पैसे

पहले ही सरकार ने 4 राज्यों पंजाब, हिमाचल, जम्मू और कश्मीर और उत्तराखंड के किसानों के खाते में 21वीं किस्त जारी कर दी है यानी कल इन राज्यों के किसानों को 21वीं किस्त के पैसे नहीं मिलेंगे।