ट्रेन से सफर करने वाले यात्रियों के लिए गुड न्यूज है। अब यात्रियों को अब कन्फर्म टिकट की डेट बदलने के लिए टिकट कैंसिल नहीं करनी होगी। भारतीय रेलवे जल्द ही एक ऐसी सुविधा शुरू करने जा रहा है, जिससे यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी। जनवरी 2026 से आप अपने कन्फर्म ट्रेन टिकट की यात्रा तिथि घर बैठे ऑनलाइन बदल सकेंगे। यात्रियों को इसके लिए अतिरिक्त शुल्क या पेनाल्टी भी नहीं देना होगा।

क्या है मौजूदा नियम?

अभी तक अगर यात्रा की डेट बदलनी होती है, तो पूरा टिकट रद्द करके नया बुक करना पड़ता है। इसके साथ कटौती और चार्ज का झंझट अलग होता है। लेकिन अब यह झंझट खत्म होने वाला है। रेलवे का नया नियम कहता है अब टिकट कैंसिल नहीं, सिर्फ डेट चेंज।

Patna Metro: बिहार को मिली पहली मेट्रो ट्रेन; जानें रूट, किराया समेत बाकी डिटेल

सीट की उपलब्धता होगी काफी अहम

नई डेट पर आपको कन्फर्म टिकट मिलेगी या नहीं मिलेगी। यह सीट की उपलब्धता पर निर्भर करेगा। अगर नई डेट पर किराया ज्यादा होता है तो यात्रियों को सिर्फ वही देना होगा यानी यात्रियों को डेट चेंज करने पर कोई भी जुर्माना या पेनाल्टी नहीं लगेगी।

दिवाली 2025: सेंट्रल रेलवे का बड़ा ऐलान, चलेंगी 30 अतिरिक्त स्पेशल ट्रेनें, यहां देखें फुल लिस्ट, रूट, स्टॉपेज और टाइमिंग

लाखों यात्री लास्ट समय में बदलते हैं ट्रेवल प्लान

लाखों यात्री हर वर्ष आखिरी समय पर अपनी यात्रा की योजना बदलते हैं। ऐसे में टिकट कैंसिल करने पर न केवल पैसों का नुकसान होता है, बल्कि दोबारा टिकट मिलने की गारंटी भी नहीं रहती। रेलवे का यह नया फैसला यात्रियों को लचीलापन, आराम और आर्थिक राहत तीनों देगा।

रेलवे बोर्ड का निर्देश

रेलवे बोर्ड ने इसी के साथ सभी जोनों को यह भी निर्देश दिया है कि अब कोई भी नए प्रोजेक्ट शुरू करने से पहले उसका ट्रैफिक स्टडी कराना अनिवार्य होगा। इसके साथ ही उसका फाइनल लोकेशन सर्वे और विस्तृत प्रोजेक्ट रिपोर्ट बनाई जाएगी।