महाराष्ट्र सरकार आर्थिक रूप से कमजोर महिलाओं की सहायता के लिए मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहिन योजना चला रही है। इस योजना के तहत प्रदेश की महिलाओं को हर महीने आर्थिक सहायता के रुप में 1500 रुपये की राशि दी जाती है। जिन लोगों को इस योजना का लाभ मिलता है। उसके लिए एक बड़ी खबर है। बता दें कि अगर आपने ई-केवाईसी पूरी नहीं की है तो आपकी अगली किस्त अटक सकती है।
कब तक पूरी करनी होगी ई-केवाईसी की प्रोसेस
महाराष्ट्र की महिला एंव बाल विकास मंत्री अदिति तटकरे ने X (Twitter) पर लिखा कि लाडकी बहिन योजना की लाभार्थी बहनें जल्द से जल्द ई केवाईसी करा लें। उन्होंने लिखा सभी बहने 18 नवंबर से पहले अपनी ईकेवाईसी जरूर कर लें। अगर ई-केवाईसी पूरी नहीं हुई, तो आपकी अगली किस्त रुक सकती है।
किसी भी समय खाते में आ सकते हैं लाड़की बहिन योजना के 1500 रुपये
अदिति तटकरे ने बताया कि अक्टूबर महीने की राशि 4 नवंबर से वितरित होनी शुरू हो गई है। 2-3 दिनों में यहां राशि सभी लाभार्थियों के खाते में जमा हो जाएगी। उन्होंने कहा कि यह राशि सभी पात्र महिला लाभार्थियों के आधार से जुड़े बैंक खातों में सीधे जमा की जाएगी।
कब आएगी पीएम किसान योजना की 21वीं किस्त? जानें नए किसान कैसे कर सकते हैं योजना में आवेदन
कैसे करें ई-केवाईसी?
– आधिकारिक वेबसाइट ladakibahin.maharashtra.gov.in पर जाएं।
– होम पेज पर दिखाई दे रहे eKYC का ऑप्शन पर क्लिक करें।
– अपना आधार नंबर और कैप्चा कोड दर्ज करें।
– आप “मी सहमत आहे” (मैं सहमत हूं) पर क्लिक करें और फिर “ओटीपी पाठवा” (OTP भेजें) पर क्लिक करें।
– आपके आधार से लिंक्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP को दर्ज करें।
– वेरीफिकेशन के बाद जरूरी जानकारी ( जैसे नाम, पता, और बैंक खाता) स्क्रीन पर दिखाई देगी।
– इन्हें ध्यान चेक करें। कोई गलती हो, तो उसे सुधारें और सबमिट करें।
– eKYC प्रक्रिया पूरी होने पर आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक कन्फर्मेशन मैसेज मिल जाएगा।
