अगर आप दिल्ली में सस्ते में अपने सपनो का घर खरीदने का सोच रहे हैं, तो आपके लिए गुड न्यूज है। दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) ने हाल ही में अपनी ‘प्रीमियम हाउसिंग स्कीम 2026’ लॉन्च कर दी है। डीडीए इस स्कीम के तहत कुल 582 फ्लैट
ई-ऑक्शन के जरिए बेच रहा है।
ये फ्लैट जैसी हालत में हैं, वैसे ही (As Is Where Is) आधार पर मिलेंगे। यानी जो स्थिति अभी है, उसी में फ्लैट दिया जाएगा। इस स्कीम का मकसद पूरी प्रक्रिया को पारदर्शी, तेज और पूरी तरह डिजिटल बनाना है, ताकि लोग आसानी से घर और गैरेज खरीद सकें।
Swiggy, Zepto और Blinkit ने हटाया ‘10 मिनट डिलीवरी’ का दावा, जानें आपके लिए क्या बदलेगा
10 लाख रुपये वाला फ्लैट कौन खरीद सकता है?
10 लाख रुपये वाला फ्लैट सिर्फ EWS कैटेगरी वाले लोग ही खरीद सकते हैं। इस कैटेगिरी वाले फ्लैट में आवेदन करने के लिए आपकी आयु 18 वर्ष से ज्यादा होनी चाहिए साथ ही आपके पूरे परिवार की वार्षिक इनकम 10 लाख रुपये से कम होनी चाहिए।
किन इलाकों में हैं फ्लैट?
- – हाई इनकम ग्रुप (HIG) वाले फ्लैट्स में जसोला इलाके में फ्लैट मिलेंगे। यहां 15 फ्लैट्स है। इसी कैटेगरी में रोहिणी, बसंत कुंज, गांजीपुर और द्वारका जैसे इलाकों के फ्लैट भी शामिल हैं।
- – मिडल इनकम ग्रुप (MIG) वालों के लिए दिलशाद गार्डन, द्वारका, जैनपुरियां, लोकनायकपुरम, नंद नगरी और रोहिणी जैसे
- – LIG वाले फ्लैट करोल बाग, देव नगर, द्वारका, नंद नगरी, रोहिणी, शालीमार बाग और विकासपुरी जैसे इलाकों में मिलेंगे।
- – EHS कैटेगरी में शाहपुर जाट, अशोक नगर, कोंडली घरोली और द्वारका में फ्लैट रखे गए हैं।
- – सिर्फ फ्लैट ही नहीं, कई इलाकों में कार और स्कूटर गैरेज भी उपलब्ध कराए गए हैं।
- – इस स्कीम के तहत 582 प्रॉपर्टीज ऑनलाइन नीलामी के लिए तैयार हैं।
वेदांता का शेयर 675 रुपये के नए शिखर पर, मार्केट कैप 2.6 लाख करोड़ रुपये के पार
साइज के हिसाब से कितनी है फ्लैटों की कीमत?
- – HIG कैटेगरी के फ्लैटों की कीमत 2.14 करोड़ रुपये ( मेंटेनेंस कॉस्ट और GST शामिल नहीं)
- – SFS के फ्लैट की शुरुआती कीमत 1.03 से 1.08 करोड़ रुपये
- – MIG कैटेगरी के फ्लैट की कीमत 54 लाख से 1.19 करोड़ रुपये
- – LIG कैटेगरी के फ्लैट की कीमत 65.41 से 70.57 लाख रुपये
- – JANTA कैटेगरी के फ्लैट 10 लाख रुपये से शुरू होकर 34.16 लाख रुपये तक जाती है।
- – आपको पार्किंग के साथ अगर फ्लैट लेना है तो आपको 3 से 5 लाख तक ज्यादा देने पड़ेंगे।
प्रोसेसिंग फीस कितनी है?
- – हर प्रॉपर्टी के लिए 2,500 रुपये का प्रोसेसिंग फीस (GST शामिल) देना होगा।
कैटेगरी के हिसाब से देना होगा जमानत राशि
- – LIG, EHS और जनता के लिए 4 लाख रुपये
- – MIG और SFS Cat-II के लिए 10 लाख रुपये
- – HIG कैटेगरी के लिए 15 लाख रुपये
- – कार गैरेज के लिए 4 लाख रुपये और स्कूटर गैरेज के लिए 1 लाख रुपये जमा करने होंगे।
कब से कब तक करा सकते हैं रजिस्ट्रेशन?
14 जनवरी 2026 को सुबह 11 बजे से इन फ्लैटों का रजिस्ट्रेशन और EMD जमा करने की शुरुआत शुरू हो चुकी है। वही, ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की आखिरी डेट 13 फरवरी 2026 रात 11:59 बजे तक है। फाइनल एप्लिकेशन सबमिट करने की तारीख 16 फरवरी 2026 रात 11:59 बजे तक रखी गई है।
प्रीमियम हाउसिंग स्कीम 2026 के लिए कैसे करें आवेदन?
- – इन स्कीम के तहत फ्लैटों की बिक्री ई-नीलामी के जरिए होगी।
- – जिन्होंने पहले कभी ऑनलाइन नीलामी नहीं की है, उनके लिए 20 से 22 जनवरी तक डेमो सेशन भी चलाया जाएगा।
- – इसके बाद 23 फरवरी 2026 से 27 फरवरी 2026 तक ई-ऑक्शन चलेगा।
- – DDA की वेबसाइट और ई-नीलामी पोर्टल पर आगे की सारी अपडेट्स दी जाएंगी।
