वैश्विक बाजारों के मजबूत संकेत मिलने से स्थानीय वायदा बाजार में मंगलवार (7 फरवरी) को सोना 87 रुपए बढ़कर 29,280 रुपए प्रति दस ग्राम हो गया। विदेशों में मजबूती का रुख बनने से स्टाकिस्टों की खरीदारी बढ़ी है। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में अप्रैल माह के लिये सोना वायदा भाव 87 रुपए यानी 0.30 प्रतिशत बढ़कर 29,280 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। इसमें 306 लॉट के लिये कारोबार हुआ।
इसी प्रकार जून माह में डिलीवरी के लिये सोना वायदा 75 रुपए यानी 0.26 प्रतिशत बढ़कर 29,305 रुपए प्रति दस ग्राम हो गया। इसमें 10 लॉट के लिये कारोबार हुआ। विश्लेषकों के मुताबिक वैश्विक बाजारों के मजबूत रुख से यहां भी वायदा बाजार में मजबूती का रुख रहा। न्यूयॉर्क में सोमवार को सोना 1.29 प्रतिशत बढ़कर 1,235.20 डॉलर प्रति औंस रहा।
मजबूत वैश्विक संकेतों से चांदी वायदा 83 रुपए चढ़ा
विदेशी बाजारों में मजबूती से स्टाकिस्टों की खरीदारी बढ़ने पर स्थानीय वायदा बाजार में मंगलवार (7 फरवरी) को चांदी 83 रुपए बढ़कर 42,369 रुपए प्रति किलो हो गई। मल्टीकमोडिटी एक्सचेंज में मार्च डिलीवरी के लिये चांदी वायदा भाव 83 रुपए यानी 0.20 प्रतिशत बढ़कर 42,369 रुपए किलो हो गई। इसमें 163 लॉट के लिये कारोबार हुआ। इसी प्रकार मई माह में डिलीवरी के लिये चांदी वायदा भाव 53 रुपए यानी 0.12 प्रतिशत बढ़कर 42,910 रुपए प्रति किलो हो गया। इसमें 95 लॉट के लिये कारोबार किया गया।
विश्लेषकों के अनुसार वैश्विक बाजारों से मजबूती के संकेत मिलने से यहां भी स्टॉकिस्ट और सटोरियों की खरीदारी का जोर रहा। चढ़ते भाव पर स्टाकिस्ट अपने सौदे बढ़ा रहे थे। इस बीच न्यूयॉर्क सर्राफा बाजार में सोमवार (6 फरवरी) को चांदी 1.26 प्रतिशत बढ़कर 17.71 डॉलर प्रति ओंस बोली गई।