कमजोर होते वैश्विक रुख के बीच सटोरियों ने अपने सौदों के आकार को कम किया जिससे वायदा कारोबार में आज सोने की कीमत 416 रुपए की गिरावट के साथ 29,224 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गयी। इसके अलावा मौजूदा स्तर पर सटोरियों की मुनाफावसूली के कारण भी बहुमूल्य धातुओं की कीमतें प्रभावित हुई। एमसीएक्स में सोने के जून डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 416 रुपये अथवा 1.04 प्रतिशत की गिरावट के साथ 29,224 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई जिसमें 79 लॉट के लिए कारोबार हुआ। इसी प्रकार सोने की अप्रैल महीने में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत भी 403 रुपये अथवा 1.37 प्रतिशत की गिरावट के साथ 28,983 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई जिसमें 1,398 लॉट के लिए कारोबार हुआ।

बाजार विश्लेषकों ने कहा कि सोना वायदा कीमतों में गिरावट व्यापक तौर पर विदेशों में कमजोरी के रुख के अनुरूप थी जहां बढ़ते शेयर बाजार और जापानी मु्द्रा युआन की मजबूती ने सुरक्षित वैकल्पिक निवेश के रूप में बहुमूल्य धातुओं की मांग को कमजोर कर दिया। इस बीच सिंगापुर में सोमवार को सोने की कीमत 1.3 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,221.91 डालर प्रति औंस रह गई।