वैश्विक बाजारों में मजबूती के संकेतों के बीच शादी विवाह के मौसम की मांग और घरेलू हाजिर बाजार में आभूषण विक्रेताओं की लिवाली बढ़ने से दिल्ली सर्राफा बाजार में गुरुवार (13 अक्टूबर) को सोने की चमक लौट आयी और इसका भाव 250 रुपए की तेजी के साथ 30,400 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। औद्योगिक मांग के थोड़े बहुत समर्थन से चांदी भी मजबूत रही। बाजार विश्लेषकों के अनुसार सोने में यह तेजी विदेशों में मजबूती और स्थानीय बजार में शादी विवाह के मौसम की मांग के समर्थन के चलते रही। आभूषण विक्रेताओं ने हाजिर बाजार में सोने की लिवाली बढ़ा रखी थी।

वैश्विक स्तर पर सिंगापुर में सोना 0.36 प्रतिशत मजबूत हो 1,259.40 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। राष्ट्रीय राजधानी में सोना 99.9 और 99.5 प्रतिशत शुद्धता के भाव 250-250 रुपए की तेजी के साथ क्रमश: 30,400 रुपए और 30,250 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुए। बुधवार को इसमें 260 रुपए की गिरावट आई थी। हालांकि गिन्नी के भाव 24,300 रुपए प्रति 8 ग्राम पर स्थिरता का रुख लिए बंद हुए। सोने की ही तरह चांदी तैयार भी 35 रुपए की तेजी के साथ 42,625 रुपए और साप्ताहिक डिलीवरी 140 रुपए की तेजी के साथ 42,230 रुपए प्रति किग्रा पर बंद हुई। हालांकि चांदी सिक्का, लिवाल 73,000 रुपए और बिकवाल 74,000 रुपए प्रति सैकड़ा पर स्थिर रहा।