वैश्विक स्तर पर कमजोर रुख के बीच सटोरियों द्वारा सौदा कम किए जाने से वायदा बाजार में सोने का भाव सोमवार (22 अगस्त) को 176 रुपए टूटकर 31,228 रुपए प्रति 10 ग्राम रहा। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में वायदा कारोबार में अक्तूबर डिलिवरी के लिए सोने का भाव 176 रुपए या 0.56 प्रतिशत की गिरावट के साथ 31,228 रुपए प्रति 10 ग्राम रहा। इसमें 589 लॉट के लिए कारोबार हुआ। इसी प्रकार, दिसंबर डिलिवरी के लिए मूल्यवान धातु का भाव 159 रुपए या 0.50 प्रतिशत घटकर 31,555 रुपए प्रति 10 ग्राम रहा। इसमें 54 लॉट के लिए कारोबार हुआ।
विश्लेषकों के अनुसार सोने के वायदा भाव में गिरावट वैश्विक रुख के अनुरूप है। अमेरिकी फेडरल रिजर्व के उपाध्यक्ष स्टेले फिशर ने कहा कि देश की अर्थव्यवस्था में तेजी आ रही है। इससे अमेरिका में ब्याज दर में वृद्धि के संकेत से डॉलर में मजबूती आई। इससे सुरक्षित निवेश के रूप में मूल्यवान धातु के लिए मांग कमजोर हुई। इस बीच, वैश्विक बाजार में सोने का भाव सिंगापुर में 0.59 प्रतिशत घटकर 1,333.20 डॉलर प्रति औंस रहा।