पिछले कई दिनों से सोने की कीमत लगातार उछाल देखने को मिल रहा है। ग्लोबल सेंट्रल बैंकों की लगातार सोना खरीदने की आदत, भू-राजनीतिक तनाव और मजबूत एशियाई डिमांड से विदेशी बाजारों में सोने की कीमतों में तेजी जारी रहने और इसके 4,500 डॉलर प्रति औंस तक पहुंचने का अनुमान है।

मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड की रिपोर्ट के मुताबिक, इस वर्ष अब तक रिटर्न के मामले में सोने से बेहतर प्रदर्शन करने वाली चांदी की कीमत के मजबूत औद्योगिक खपत एवं बढ़ती आपूर्ति घाटे से करीब 75 डॉलर प्रति औंस तक पहुंचने का अनुमान है।

अयोध्या-पटना-भोपाल में कितना है सोने का भाव? यहां देखें आपके शहर के गोल्ड-सिल्वर के लेटेस्ट रेट

2025 में सोने की कीमत में 50% से ज्यादा का उछाल

सोने की कीमत वर्ष 2025 में 50% से अधिक बढ़ी और 4,000 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस के स्तर को पार कर गई। इस वर्ष 35 से ज्यादा बार यह रिकॉर्ड उच्च स्तर पर पहुंची। सोने में तेजी ग्लोबल अनिश्चितता, इस वर्ष के अंत में अमेरिकी फेडरल रिजर्व की ब्याज दरों में कटौती की उम्मीदों और केंद्रीय बैंक के निरंतर संचय के मिश्रण से प्रेरित हैं।

Jio लाया धनतेरस और दिवाली पर धमाकेदार ऑफर! Free में गोल्ड पाने का शानदार मौका, यहां जानें डिटेल

हफ्ते भर में सोने में बंपर उछाल

रिपोर्ट के अनुसार, भारत में सोने की कीमत पिछले सप्ताह 1.20 लाख रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुंच गई। भविष्य में यह 1.35 लाख रुपये तक पहुंच सकती है। दूसरी ओर चांदी जो इस साल अब तक 60% से अधिक बढ़ी है… उसके घरेलू बाजार में 2.3 लाख रुपये प्रति किलोग्राम तक बढ़ने का अनुमान है।

मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड के जिंस एवं मुद्रा के शोध प्रमुख नवनीत दमानी ने कहा, ‘‘ केंद्रीय बैंकों का विविधीकरण सर्राफा बाजार को नए सिरे से परिभाषित कर रहा है। पहली बार, संस्थागत मांग और संप्रभु संचयन दीर्घकालिक मूल्य सृजन के साथ संरेखित हैं। ’’

मानव मोदी और नवनीत दमानी ने कहा कि सोने का भाव कॉमेक्स पर 4,000 डॉलर प्रति औंस और घरेलू स्तर पर 1,20,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के पार पहुंच चुका है।

उन्होंने कहा, ‘‘ हालांकि सुधार के दौर सामने आ सकते हैं लेकिन सर्वकालिक उच्च स्तर से ऊपर बने रहने पर कीमतें कॉमेक्स पर 4,500 डॉलर प्रति औंस तक पहुंच सकती हैं। यदि यह मान लिया जाए कि डॉलर/रुपया 89 पर है तो लॉन्ग टर्म नजरिए से घरेलू स्तर पर कीमतें 1,35,000 रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुंच सकती हैं।’’