जर्मनी की कार मेकर कंपनी बीएमडब्ल्यू ने 740Li DPE (डिजाइन प्लोर एक्सिलेंस) को भारत में लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इसकी कीमत 1.26 करोड़ रुपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी है। यह 7 सीरीज का पहला पेट्रोल वर्जन होगा जिसे चेन्नई में असेंबल किया गया है। अन्य बीएमडब्ल्यू 7 सीरीज वर्जन जिन्हें यहां असेंबल गया वो 730Ld DPE, 730 Ld DPE सिगनेचर और 730Ld M स्पोर्ट हैं।
इंजन:
नई BMW 740एलआई डीपीई में 2998 सीसी का ट्विन-स्क्रॉल टर्बोचार्ज्ड पट्रोल इंजन दिया गया है। यह 5500 rpm पर 240 बीएचपी की पावर और 450 Nm टॉर्क जेनरेट करता है। कार का इंजन 8-स्पीड स्ट्रेपट्रॉनिक डुअल-क्लच ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन गियरबॉक्स से जुड़ा है। BMW की यह कार डिजाइन प्योर एक्सिलेंस पैकेज के साथ आती है, जिसमें किडनी ग्रिल के अंदर क्रोम इंसर्ट, टेलपाइप फिनिशर और रियर बंपर पर कुछ चीजें दी गई हैं। इसके अलावा, इस लग्जरी सेडान कार में कॉर्निंग के साथ बीएमडब्ल्यू के लेजर लाइट एलईडी हेडलैंप, हेडलैंप वॉशर के साथ ऑटो-हाई बीम फंक्शन दिया गया है। इतना ही नहीं, कार में आउटसाइड रियर व्यू मिरर को इलेक्ट्रिकली एडजल्ट किए जाने की भी सुविधा दी गई है।
कार के अंदर की बात करें तो इसमें मू़ड लाइट्स के साथ एंबिएंट लाइटिंग, 4-जोन ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल सिस्टम, बीएमडब्ल्यू गेस्चर कंट्रोल, पीछे बैठने वालों के लिए लॉन्ज सीटिंग और मसाज फंक्शन दिया गया है। मसाज के लिए BMW वाइटैलिटी प्रोग्राम के साथ 8 मसाज प्रोग्राम दिए गए हैं। इसके अलावा पीछे की विंडो और ग्लास के लिए इलेक्ट्रिक ब्लाइंड, पैनारोमिक सनरूफ और कई अन्य सुविधाएं भी दी गई हैं।
सेफ्टी के लिहाज से इसमें 6 एयरबैग्स, ब्रेक एसिस्ट के साथ ABS (एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम), डायनामिक ब्रेकिंग लाइट, कॉर्नरिंग ब्रेक कंट्रोल, इलेक्ट्रिक पार्किंग ब्रेक, रन फ्लैट टायर, कैमरे के साथ रियर पार्किंग सेंसर, क्रैश सेंसर और इलेक्ट्रॉनिक व्हीकल इंमोबिलाइजर जैसे फीचर्स हैं।