Gautam Adani News: दुनिया के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति गौतम अडानी के बड़े बेटे करण अडानी ग्रुप की सीमेंट कंपनियों का कारोबार संभालेंगे। भारतीय अरबपति सीमेंट कारोबार को बढ़ाने में मदद करने के लिए प्रमुख सीनियर अधिकारियों को भी शामिल करने की योजना बना रहे है। 35 साल के करण वर्तमान में अडानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं. रॉयटर्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, भारतीय सीमेंट निर्माता एसीसी लिमिटेड ने शुक्रवार को कहा कि उसने भारतीय अरबपति गौतम अडानी के बेटे करण अदानी को अपने बोर्ड का अध्यक्ष नियुक्त किया है.

दरअसल, अडानी ग्रुप ने अंबुजा सीमेंट्स और एसीसी लि. के अधिग्रहण को पूरा कर लिया है. अब अडानी ग्रुप देश का दूसरा सबसे बड़ा सीमेंट उत्पादक बन गया. अडानी ग्रुप का कारोबार बंदरगाह और ऊर्जा से लेकर एयर पोर्ट और दूरसंचार तक फैला है। इसके साथ अब इसमें सीमेंट कारोबार से भी जुड़ गया है। अडानी ग्रुप ने शुक्रवार (16 सितंबर) को एक बयान में 6.5 अरब डॉलर में अंबुजा सीमेंट्स और एसीसी के अधिग्रहण की घोषणा की। इस सौदे में होल्सिम की अंबुजा और एसीसी में हिस्सेदारी के अधिग्रहण के साथ शेयरधारकों के लिए ओपेन पेशकश भी शामिल है।

अडानी ग्रुप का सबसे बड़ा अधिग्रहण है

अंबुजा सीमेंट्स के नये निदेशक मंडल ने तरजीही आधार पर वॉरंट आवंटन के जरिये कंपनी को गति देने के लिए 20,000 करोड़ रुपये की पूंजी डाले जाने को मंजूरी दी। ये अडानी ग्रुप का सबसे बड़ा अधिग्रहण है। बयान के अनुसार, अडाणी परिवार ने अपने विशेष उद्देश्यीय इकाई एंडेवर ट्रेड एंड इन्वेस्टमेंट लिमटेड के जरिए स्विस कंपनी होल्सिम के साथ सौदा और खुली पेशकश प्रक्रिया पूरी करने के साथ अधिग्रहण पूरा किया है।

अडाणी के बेटे करण और जीत को जानिए

35 साल के करण अडानी ने अमेरिका के पुड्रर्यू विश्वविद्यालय से अर्थशास्त्र में स्नातक की डिग्री हासिल की है। करण अडाणी पोर्ट्स और एसईजेड लिमिटेड की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं। दुनिया के दूसरे सबसे अमीर शख्स गौतम अडानी के दो हैं। जिनका नाम करण और जीत हैं। अडानी के छोटे बेटे जीत ने पेन्सिलवेनिया विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग और एप्लॉयड साइंसेज से स्नातक की डिग्री ली है. फिलहाल, जीत अडानी ग्रुप में वित्त मामलों के उपाध्यक्ष हैं।

Also Read

दुनिया के दूसरे सबसे अमीर शख्स

गौतम अडानी कुछ ही महीनों में दुनिया के सबसे अमीर लोगों में शामिल हो गए हैं। अडानी ने मुकेश अंबानी और बिल गेट्स और वॉरेन बफेट जैसे दिग्गजों को पीछे छोड़ दिया. वह अब दुनिया के दूसरे नंबर के जेफ बेजोस से आगे चल रहे हैं। अब केवल गौतम अडानी से एलन मस्क आगे हैं। फोर्ब्स की रियल टाइम बिलेनियर्स लिस्ट के अनुसार, फ्रांस के बर्नार्ड अरनॉल्ट को पछाड़कर गौतम अडाणी ने ये मुकाम हासिल किया। ये पहली बार हुआ जब किसी एशियाई फोर्ब्स बिलेनियर्स इंडेक्स के टॉप-2 में शामिल हुआ है। भारतीय अरबपति गौतम अडानी की नेटवर्थ 154.7 अरब डॉलर (करीब 12.34 लाख करोड़ रुपए) की है।