वैसे तो एशिया के दौलतमंद अरबपतियों की सूची में मुकेश अंबानी टॉप पर हैं लेकिन इस साल गौतम अडानी की संपत्ति उनसे कहीं ज्यादा बढ़ी है। ब्लूमबर्ग बिलिनेयर इंडेक्स के मुताबिक, गौतम अडानी की संपत्ति में इस साल करीब 21 बिलियन डॉलर का इजाफा हुआ है। वहीं, मुकेश अंबानी की संपत्ति में साल 2020 में 17.6 बिलियन डॉलर का इजाफा हुआ है।
हालांकि, मुकेश अंबानी की कुल संपत्ति की तुलना में अब भी गौतम अडानी काफी पीछे हैं। गौतम अडानी की संपत्ति 32.1 बिलियन डॉलर (करीब 2.28 लाख करोड़ रुपये) है जबकि मुकेश अंबानी की दौलत 76 बिलियन डॉलर (करीब 5.60 लाख करोड़ रुपये) के पार पहुंच चुकी है। यानी अडानी के मुकाबले अंबानी की संपत्ति ढाई गुना से भी ज्यादा है। वहीं, ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स पर गौतम अडानी 40वें स्थान पर हैं जबकि मुकेश अंबानी की रैंकिंग 10वीं है।
कोरोना काल के बावजूद बढ़ी संपत्ति: मुकेश अंबानी और गौतम अडानी की संपत्ति में इजाफा ऐसे समय में हुआ है जब भारत समेत दुनियाभर में कोरोना का प्रभाव था और अधिकतर देशों में लंबे समय तक लॉकडाउन लागू रहा। इसी दौर में मुकेश अंबानी के रिलायंस जियो और रिलायंस रिटेल प्लेटफॉर्म को जबरदस्त निवेश मिला।
वहीं, रिलायंस इंडस्ट्रीज के मार्केट कैपिटल ने भी छलांग लगाई। रिलायंस के राइट्स इश्यू को भी निवेशकों ने हाथों-हाथ लिया। यही वजह है कि मुकेश अंबानी की संपत्ति तो बढ़ी ही, साथ ही उनकी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज लक्ष्य से 9 माह पहले कर्जमुक्त हो गई।
कोरोना काल में अडानी समूह ने विदेशी कंपनियों को पार्टनर बनाने के साथ ही, नया निवेश किया है और नए कारोबारी क्षेत्रों में कदम रखा है। इस साल अडानी समूह की ज्यादातर कंपनियों के शेयरों में तेजी आई हैं। इनमें गैस, माइनिंग और पोर्ट से जुड़ी कंपनियां शामिल हैं।