Gautam Adani Family Office: अडानी समूह ने शुक्रवार को इन खबरों से इनकार किया विदेश में फैमिल ऑफिस खोलने की कोई तैयारी है। समूह ने यह साफ किया कि पोर्ट-टू-एनर्जी समूह के संस्थापक और चेयरमैन गौतम अडानी की विदेश में कार्यालय खोलने की कोई मंशा नहीं है। समूह की ओर से एक बयान में यह कहा गया, “न तो अडानी और न ही अडानी फैमिली में इस तरह का कोई विचार किया जा रहा है।” इससे पहले ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट में यह बताया गया था कि दुनिया के तीसरे सबसे अमीर शख्स और एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति गौतम अडानी (Gautam Adani) अपना फैमिली ऑफिस (Adani Family Office) भारत से बाहर खोलने की तैयारी कर रहे हैं। इसमें दुबई और न्यूयार्क को उनका फेवरेट शहर के रूप में बताया गया था।
अडानी ग्रुप के चेयरमैन Gautam Adani अपनी बढ़ती दौलत के प्रबंधन के लिए फैमिली ऑफिस खोलने की तैयारी कर रहे और इसके लिए उन्होंने जगह की तलाश शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि इसके लिए वे दो देशों पर विचार कर रहे हैं। ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक, अडानी भारत में नहीं बल्कि किसी अन्य देश में ये ऑफिस खोल सकते हैं। रिपोर्ट की मानें तो अडानी अपना ये फैमिली ऑफिस दुबई या फिर न्यूयॉर्क में खोल सकते हैं। वो इस बारे में सोच-विचार कर रहे हैं।
स्पेशलाइज्ड ऑफिस मैनेजर्स की भर्ती की तैयारी:
ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स के मुताबिक, इस साल अडानी की निजी संपत्ति में 58 अरब डॉलर की बढ़ोतरी हुई है। सूत्रों के मुताबिक, अडानी परिवार फिलहाल योजनाओं के बारे में सलाहकारों और टैक्स विशेषज्ञों से बात कर रहा है। ऑफिस कहां पर खोला जाएगा इस पर अभी विचार नहीं किया जा रहा है। अडानी ग्रुप से जुड़े लोगों ने बताया कि समूह के संस्थापक फैमिली ऑफिस के लिए स्पेशलाइज्ड ऑफिस मैनेजर्स को भर्ती करने की तैयारी में हैं।
दुबई में रहते हैं बड़े भाई विनोद अडानी (Vinod Adani):
दरअसल, अडानी समूह के संस्थापक गौतम अडानी के बड़े भाई विनोद अडानी दुबई में रहते हैं। विनोद अडानी (Vinod Adani) दुबई के साथ-साथ सिंगापुर और जकार्ता में अपने कारोबार को संभालते हैं। माना जा रहा था कि बड़े भाई के पहले से दुबई में स्थापित होने के चलते भी गौतम अडानी वहां अपना फैमिली ऑफिस खोल सकते हैं, लेकिन अडानी समूह ने इससे साफ इनकार किया है।
मुकेश अंबानी भी कर रहे हैं तैयारी:
हालांकि अगर गौतम अडानी इस योजना को अमल में लाते तो तो वह दुनिया के उन चंद अरबपतियों की लिस्ट में शामिल हो जाते, जिन्होंने अपनी संपत्ति, व्यक्तिगत निवेश, चैरिटी का मैनेजमेंट करने के लिए फैमिली ऑफिस खोल रखा हे। रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन और एशिया के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) भी विदेश में अपना फैमिली ऑफिस खोलने की तैयारी कर रहे हैं। ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट में एक सूत्र के हवाले से बताया गया था कि मुकेश अंबानी ने अपने फैमिली ऑफिस के लिए नए कर्मचारियों को नियुक्त करने के साथ इसे ऑपरेट करने के लिए एक मैनेजर को भी चुन लिया है।