उत्तर प्रदेश निवेशक सम्मलेन की तीसरी ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी की शुरुआत शुक्रवार (03-जून-2022) को हुई। इस मौके पर देश के बड़े-बड़े उद्योगपति राजधानी लखनऊ पहुंचे। इसमें गौतम अडानी, कुमार मंगलम बिरला, सज्जन जिंदल और मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी शामिल हुए।
इस मौके अडानी ग्रुप के मुखिया गौतम अडानी ने मंच से भाषण दिया। उन्होंने कहा कि “आज मुझे दो ऐसे लोगों के साथ उपस्थित रहने का मौका मिला है जो देश को समृद्ध बनाने का प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश को उत्तम प्रदेश बनाने के लिए आपकी कार्यशैली और आपका अनुशासन प्रेरणात्मक है, जिस तरह से आपने कानून व्यवस्था में सुधार किया है उससे प्रदेश में किसी प्रोग्राम को लागू देश का सबसे अच्छा राज्य बन चुका है।”
“हम इतने प्रदेशों में काम करते हैं, गंगा एक्सप्रेसवे में जिस पेशेवर ढंग से उत्तर प्रदेश प्रशासन ने काम किया, वह सराहनीय है। आपका विजन पीएम मोदी के विजन से मेल खाता है और यह उत्तर प्रदेश को 1 ट्रिलियन डॉलर की अर्थवयवस्था में बनाने में मदद करेगा।”
70 हजार निवेश करेंगे अडानी: गौतम अडानी ने सम्मेलन के दौरान कहा कि उत्तर प्रदेश में अडानी ग्रुप 70 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा का निवेश कर रहा है, इससे आने वाले समय में 30 हजार से ज्यादा रोजगार पैदा होंगे। उन्होंने आगे कहा कि इसमें से 11 हजार करोड़ रुपए अडानी ग्रुप ग्रीन एनर्जी, ट्रांसमिशन, डेटा सेंटर और कई अन्य सेक्टरों में निवेश कर चुका है जबकि 24 हजार करोड़ रुपए का निवेश रोड ट्रांसपोर्ट सेक्टर में जबकि 35 हजार करोड़ रुपए का निवेश डिफेंस और मल्टी मॉडल ट्रांसपोर्ट में किया जाएगा।
उत्तर प्रदेश में देश का सबसे आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर: पीएम मोदी ने मंच से भाषण देते हुआ कहा कि उत्तर प्रदेश आज देश का सबसे आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर वाला राज्य बन गया है। भारत तेजी से इसलिए विकास कर पा रहा है कि वह अपने डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत बनाने में लगा हुआ है। 2014 के बाद देश में 1.75 ग्राम पंचायत को ऑप्टिकल फाइबर नेटवर्क से जोड़ा जा चुका है। 2014 तक देश में 90 हजार सीएससी (Common Service Centers) थे, जिनकी संख्या आज 4 लाख को पार कर गई है।