उद्योगपति गौतम अडानी दुनिया के सबसे अमीरों की सूची में 5वें नंबर पर पहुंच गए हैं। हाल ही में उन्होंने बॉरेन बफे को पीछे छोड़ा है आपको बता दें गौतम अडानी, अडानी समूह के प्रमुख है जो कि,  जो हवाई अड्डों से लेकर बंदरगाहों और बिजली उत्पादन से लेकर वितरण तक का कारोबार करता है। फोर्ब्स की रीयल-टाइम अरबपतियों की सूची के अनुसार, सोमवार की शुरुआत में अडानी और उनके परिवार की कुल संपत्ति बॉरेन बफे के 121.7 अरब डॉलर के मुकाबले 123.2 अरब डॉलर है।

फोर्ब्स की सूची में पहले नंबर पर वर्तमान में स्पेसएक्स और टेस्ला के प्रमुख एलन मस्क हैं, जिनकी कुल संपत्ति $ 269.7 बिलियन है। उनके बाद अमेज़ॅन के संस्थापक जेफ बेजोस (कुल मूल्य $ 170.2 बिलियन), LVMH के मालिक बर्नार्ड अरनॉल्ट और परिवार (कुल मूल्य $ 166.8 बिलियन) और Microsoft के संस्थापक बिल गेट्स (कुल मूल्य $ 130.2 बिलियन) हैं ।

दूसरी ओर रिलायंस इंडस्ट्रीज के प्रबंध निदेशक मुकेश अंबानी 104.2 बिलियन डॉलर की कुल संपत्ति के साथ आठवें स्थान पर है। जिन्हें लैरी एलिसन ने 107.6 बिलियन डॉलर की संपत्ति के साथ पीछे छोड़ा है।

वहीं पिछले सप्ताह अडानी ने एक कार्यक्रम में बोलते हुए कहा था कि, अगर देश  2050 तक 30 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बन जाता है, तो यह एक ऐसे राष्ट्र का घर भी हो सकता है, जहां कोई भी खाली पेट नहीं सोएगा।

यह भी पढ़ें: ‘देश के अगले प्रधानमंत्री यही होंगे…’ कॉमेडियन ने अडानी पर कसा तंज तो यूजर्स करने लगे ऐसे कमेंट

इसके साथ ही उन्होंने कहा, “हम वर्ष 2050 से लगभग 10,000 दिन दूर हैं। इस अवधि के दौरान, मुझे आशा है कि हम अपनी अर्थव्यवस्था में लगभग 25 ट्रिलियन अमरीकी डालर जोड़ेंगे। यह हर दिन सकल घरेलू उत्पाद में 2.5 बिलियन अमरीकी डालर होता है। मुझे यह भी उम्मीद है कि इस अवधि में, हम सभी प्रकार की गरीबी को मिटा देंगे, ”