देश के दिग्गज कारोबारी गौतम अडानी के लिए 2020 का साल काफी अच्छा रहा। इस साल अडानी की संपत्ति मुकेश अंबानी से भी ज्यादा बढ़ी है। वहीं, अडानी समूह ने कई ऐसे डील किए हैं जिसके जरिए फ्यूचर ग्रोथ की संभावना है। इनमें सबसे बड़ी सोलर पावर डील है। ये डील 6 अरब डॉलर की है।
इस डील के बाद अडाणी ग्रीन एनर्जी के शेयरों की कीमत 6 गुना से ज्यादा हो चुकी है। इससे कंपनी को ग्रीन एनर्जी सेक्टर की दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी बनने में मदद मिलेगी। आपको बता दें कि अप्रैल-जून तिमाही के दौरान अडाणी ग्रीन एनर्जी ने दुनिया की सबसे बड़ी 8GW सोलर बिड जीती थी। इसके साथ ही कंपनी 2025 तक 25GW रिन्यूएबल कैपेसिटी की क्षमता के लक्ष्य की तरफ भी बढ़ रही है। इस डील का फायदा कंपनी के शेयर और गौतम अडानी के नेटवर्थ पर भी मिला है।
175 रुपये से 1200 रुपये तक का सफरः अडानी ग्रीन के शेयर में एक साल के भीतर जबरदस्त इजाफा हुआ है। 1 जनवरी 2020 को अडानी ग्रीन का शेयर भाव 175 रुपये के स्तर पर था तो वहीं अब शेयर 1200 रुपये के स्तर पर पहुंच गया है। इसी के साथ कंपनी के मार्केट कैपिटल का भी 1 लाख 50 हजार करोड़ रुपये को पार कर लिया है। अडानी ग्रुप की गैस के अलावा माइनिंग और पोर्ट्स समेत ज्यादातर कंपनियों के शेयरों की कीमत आज आसमान छू रही हैं।
देश के दूसरे बड़े अमीर: ब्लूमबर्ग बिलिनेयर इंडेक्स के मुताबिक इस साल गौतम अडानी की संपत्ति में इस साल करीब 21 बिलियन डॉलर का इजाफा हुआ है। वर्तमान में अडानी दुनिया के 39वें दौलतमंद शख्स हैं। वहीं, भारत में दूसरे स्थान पर हैं।
भारत के सबसे अमीर शख्स की रैंकिंग पर रिलांयस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी का कब्जा है। इस साल यानी 2020 में मुकेश अंबानी की संपत्ति में करीब 18 बिलियन डॉलर का इजाफा हुआ है।