गौतम अडानी मुंबई के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के मौजूदा कर्ज को रिफाइनेंस करने के लिए लगभग 7,500 करोड़ रुपए यानी 1 बिलियन डॉलर के कर्ज का इंतजाम कर रहे हैं। जानकारी के अनुसार इसके लिए बार्कलेज पीएलसी और जेपी मॉर्गन चेस एंड कंपनी जैसे बैंकों के साथ अदानी एयरपोर्ट होल्डिंग्स लिमिटेड की बातचीत चल रही है।

जानकारों की मानें तो ड्यूश बैंक एजी भी रिफाइनेंस में मदद करने के लिए बातचीत कर रहा है। एक जानकार ने नाम का प्रकाशि‍त करने की शर्त पर बताया कि मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड पर करीब 8,000 करोड़ रुपए का कर्ज है।

अगस्त में अडानी हवाईअड्डे द्वारा जीवीके एयरपोर्ट डेवलपर्स लिमिटेड के कर्ज को हासिल करने की सहमति‍ के बाद एक रिफाइनेंस पैकेज को लाया जाएगा। जो है। जीवीके एयरपोर्ट डेवलपर्स लिमिटेड भारतीय वित्तीय केंद्र में लगभग 50.5 फीसदी हवाई अड्डे का मालिक है। फरवरी में अडानी हवाई अड्डे ने दो दक्षिण अफ्रीकी कंपनियों को खरीदकर मुंबई हवाई अड्डे में 23.5 फीसदी हिस्सेदारी की खरीद पूरी की थी।

इस मामले में बार्कलेज, ड्यूश बैंक और जेपी मॉर्गन के प्रतिनिधियों ने टिप्पणी करने से इनकार कर दिया। वहीं दूसरी ओर अडानी और जीवीके की ओर से कोई जवाब नहीं आया है। आपको बता दें क‍ि अडानी एयरपोर्ट बिजनेस को पूरी तरह से अलग करने की प्‍लानिंग कर रहे हैं। जिसके लिए दिसंबर में आईपीओ लाने की भी योजना बनाई जा रही है। अडानी अपने इस प्रोजेक्‍ट की काफी जोरशोर से तैयारी कर रहे हैं।

शेयरों में मिलीजुली प्रतिक्रि‍या : आज यानी गुरुवार को अडानी ग्रुप कंपनियों के शेयरों में मिलीजुली प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है। आंकड़ों के अनुसार अडानी इंटरप्राइजेज का शेयर 0.21 फीसदी की तेजी के साथ हरे निशान पर है। जबकि अडानी पोर्ट में 1 रुपए की मामूली तेजी देखने को मिल रही है। अडानी पॉवर भी हरे निशान के साथ सपाट स्‍तर पर है। अडानी ट्रांस में 3 फीसदी से ज्‍यादा की तेजी देखने को मिल रही है। अडानी ग्रीन में एक फीसदी गिरावट है। अडानी गैस में 1 फीसदी से ज्‍यादा की तेजी है।