अडानी ग्रुप की कंपनी अडानी पोर्ट्स श्रीलंका के कोलंबो बंदरगाह पर कंटेनर टर्मिनल बनाएगी। इस ऐलान के बाद मंगलवार को अडानी पोर्ट्स के शेयर में मुनाफावसूली देखने को मिली।
दरअसल, अडानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकनॉनिक जोन (एपीसेज) श्रीलंका के कोलंबो में जॉन कील्स होल्डिंग्स पीएलसी और श्रीलंका के बंदरगाह प्राधिकरण के साथ मिलकर वेस्ट कंटेनर टर्मिनल (डब्ल्यूसीटी) का विकास करेगी। श्रीलंका में पहली भारतीय बंदरगाह परिचालक के रूप में टर्मिनल में अडानी पोर्ट्स की हिस्सेदारी 51 प्रतिशत होगी। एपीसेज के मुताबिक इस बारे में श्रीलंका के बंदरगाह एवं जहाजरानी मंत्रालय और श्रीलंका बंदरगाह प्राधिकरण से आशय पत्र (एलओआई) मिल गया है। श्रीलंका मंत्रिमंडल ने इसके लिए मंजूरी दी थी।
निवेशकों ने की मुनाफावसूली: अडानी पोर्ट्स की इस खबर के बाद बीएसई इंडेक्स पर कंपनी के शेयर में मुनाफावसूली देखने को मिली। अडानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकनॉनिक जोन (एपीसेज) का शेयर भाव बड़े उतार चढ़ाव के बाद 717.15 अंक के स्तर पर बंद हुआ। एक दिन पहले के मुकाबले 0.26 फीसदी की मामूली गिरावट आई है।
बीते सोमवार को अडानी पोर्ट्स का शेयर भाव 719 रुपये पर बंद हुआ था। इस लिहाज से देखें तो प्रति शेयर 1.85 रुपये का नुकसान हुआ है। हालांकि, मंगलवार को कारोबार के दौरान शेयर का भाव 730 रुपये के स्तर को टच कर लिया है। कंपनी का मार्केट कैपिटल लुढ़क कर 1,45,707 करोड़ रुपये पर आ गया है।
आपको बता दें कि इसी महीने 8 मार्च को अडानी पोर्ट्स का शेयर भाव अपने उच्चतम स्तर पर था। इस दिन प्रति शेयर का भाव 768.40 रुपये पर पहुंच गया था। हालांकि, इसके बाद से गिरावट देखने को मिली है।
शेयर बाजार का हाल: अगर भारतीय शेयर बाजारों की बात करें तो सेंसेक्स और निफ्टी मंगलवार को शुरुआती बढ़त गंवाते हुए हल्की गिरावट के साथ बंद हुए। बीएसई सेंसेक्स 31.12 अंक या 0.06 फीसदी की गिरावट के साथ 50,363.96 पर बंद हुआ, जबकि एनएसई निफ्टी 19.05 अंक या 0.13 प्रतिशत फिसलकर 14,910.45 पर आ गया। इस तरह बाजार में लगातार तीसरे दिन गिरावट हुई।
सेंसेक्स में सबसे अधिक 1.56 प्रतिशत की गिरावट एलएंडटी में हुई। इसके अलावा आईसीआईसी बैंक, एसबीआई, कोटक बैंक, एचडीएफसी बैंक, एनटीपीसी, एक्सिस बैंक और बजाज फिनसर्व भी गिरने वाले शेयरों में शामिल रहे।
दूसरी ओर एशियन पेंट्स, डॉ रेड्डीज, एचसीएल टेक, एचयूएल और भारती एयरटेल मुनाफे में थे। व्यापक आधार वाले बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांक 0.40 प्रतिशत बढ़कर बंद हुए।