अडानी ग्रुप के कुछ कंपनियों ने सितंबर तिमाही के दौरान पिछले साल के अपेक्षा कम मुनाफा कमाया है, लेकिन नेचुरल गैस सेक्टर में निवेश कर अडानी टोटल गैस कंपनी ने इस तिमाही में पिछले साल समान तिमाही की तुलना में 16 फीसदी अधिक मुनाफा कमाया है।
अडानी टोटल गैस कंपनी ने वित्त वर्ष 2023 के दूसरी तिमाही यानी सितंबर 2022 के अंत तक 160 करोड़ रुपये की कमाई की है। वहीं पिछले साल इस वित्त वर्ष के दौरान 158.12 करोड़ रुपये की कमाई हुई थी। इस बीच, Q2 PAT 30 जून, 2022 की अवधि को समाप्त तिमाही में 138.37 करोड़ रुपये से 15.65 फीसदी तक अधिक है।
वहीं कंपनी के रेवेन्यू की बात करें तो यह दूसरे तिमाही में 73.32 फीसदी बढ़कर 1,190.37 करोड़ रुपये हो चुका है, जो पिछले वित्त वर्ष की इस तिमाही के दौरान 686.80 करोड़ रुपये था। इसी तरह, यह वर्तमान वित्त वर्ष के पहले तिमाही में 7.22 फीसदी बढ़कर 1,110.21 करोड़ रुपये था।
अडानी टोटल गैस के सीईओ सुरेश पी मंगलानी ने कहा कि ATGL ने अपने सभी भौगोलिक क्षेत्रों में 6.25 लाख PNG होम कनेक्शंस को पार करने, 10,000 इंच किलोमीटर की स्टील पाइपलाइन, 6088 व्यवसायों/उद्योगों को PNG की आपूर्ति बढ़ाने के साथ CGD बुनियादी ढांचे को बढ़ाने और निवेश करने में पूरी ताकत और लचीलापन के साथ जारी रखा और कंपनी का प्लान सीएनजी फुटप्रिंट को बढ़ाकर 367 स्टेशनों तक करना है।
उन्होंने आगे कहा कि CGD इंडस्ट्री विश्व स्तर पर गैस के उच्च कीमतों के कारण प्रभावित हो रही है। इस कारण कई चुनौतियां सामने आ रही हैं, लेकिन हम अपने EBITDA को आगे तक मेंटेन किया है।
गौरतलब है कि Q1FY23 में अडानी ग्रुप की कंपनी ने सीएनजी बिक्री में 25 प्रतिशत की वृद्धि कर 113 करोड़ रुपये दर्ज की, दूसरी ओर, पीएनजी की बिक्री 8 प्रतिशत घटकर 77 करोड़ हो गई है। पीएटी सालाना 12 फीसदी की गिरावट के साथ 139 करोड़ रुपये रहा, जबकि राजस्व सालाना 73 प्रतिशत बढ़कर 1,190 करोड़ रुपये हो गया।
गौरतलब है कि गुरुवार को अडानी टोटल गैस के शेयर बीएसई पर दोपहर 2.51 बजे 3,643.60 रुपये प्रति शेयर पर व्यापार कर रहे थे, जो बुधवार की तुलना में 0.20 प्रतिशत अधिक थे। वहीं कंपनी का मार्केट कैप 4.01 लाख करोड़ रुपये के आसपास था।