भारत के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति गौतम अडानी अपने आक्रामक व्यापारिक नीतियों के जाने जाते हैं। इसके साथ ही अडानी भारत में उन चुनिंदा बड़े कारोबारियों ने से एक हैं जिन्होंने पहली पीढ़ी में फर्श से अर्श तक का सफर तय किया है, लेकिन बहुत ही कम लोग जानते हैं कि गौतम अडानी अपनी निजी जिंदगी से लेकर बड़े व्यापारिक फैसलों में 20 नंबर को बहुत अहमियत देते हैं।

फार्च्यून इंडिया (Fortune India) की एक रिपोर्ट के मुताबिक, अडानी (गौतम अडानी, अडानी परिवार और सभी कंपनियों) के स्वामित्व वाली सभी कारों के नंबर प्लेट का कुल योग 20 है। वहीं, अडानी ग्रुप की ओर से अहमदाबाद के शंतिग्राम में 800 एकड़ में विकसित की जा रही टाउनशिप का पोस्टल कोड 382421 है, जिसका कुल योग 20 होता है। इसी टाउनशिप में सरखेज- गांधीनगर हाईवे पर अडानी ग्रुप का मुख्यालय भी है।

20 नंबर अडानी ग्रुप के लिए लकी है। इस बात से भी जाहिर होता है कि वर्ष 2020 वहीं साल था, जिसमें अडानी ग्रुप देश के सबसे बड़े व्यापारिक धरनों के रूप में उभर कर आया – रिलायंस और टाटा जैसे देश के बड़े ग्रुपों को कड़ी टक्कर दी। 31 दिसंबर, 2019 को अडानी ग्रुप की शेयर बाजार में लिस्टेड सभी कंपनियों में गौतम अडानी हिस्सादारी का मूल्य 1.4 लाख करोड़ था, जो 24 मई 2022 को 10.3 लाख करोड़ रुपए तक पहुंच गया। इस दौरान मुकेश अंबानी का रिलायंस इंडस्ट्रीज में हिस्सेदारी का 8.7 लाख करोड़ रुपए जबकि टाटा संस का ग्रुप की सभी कंपनियों में हिस्सेदारी का मूल्य 12.6 लाख करोड़ रुपए था।

सभी क्षेत्रों में फैला अडानी ग्रुप का कारोबार: गौतम अडानी तेजी से अपना कारोबार फैला रहे हैं। हाल ही में उन्होंने स्विट्जरलैंड के होल्सिम ग्रुप से भारत में उनका सीमेंट कारोबार 10.5 बिलियन डॉलर में खरीद लिया। दूसरी ओर अडानी हेल्थकेयर सेक्टर पर भी अपनी नजरें जमा चुके हैं। बिजनेस वेबसाइट मिंट की खबर के मुताबिक अडानी ग्रुप देश के सबसे बड़े प्राइवेट हॉस्पिटल ऑपरेटर अपोलो हॉस्पिटल एंटरप्राइज से डायग्नोस्टिक चैन  मेट्रोपोलिस हेल्थकेयर में हिस्सेदारी खरीदने के लिए बातचीत कर रहा है।

ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स के मुताबिक गौतम अडानी की संपत्ति 94.9 बिलियन डॉलर है जो उन्हें दुनिया का 9वां सबसे अमीर व्यक्ति बनाती हैं।