दिवाली के एक दिन बाद ही दुनिया चौथे अमीर शख्स गौतम अडानी और मुकेश अंबानी को तगड़ा झटका लगा है। इनकी संपत्तियों में एक दिन के दौरान ही 9,100 करोड़ से अधिक का घाटा हुआ है। गौतम अडानी जहां 122 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ चौथे नंबर पर बने हुए हैं, वहीं मुकेश अंबानी टॉप 10 से बाहर 11वें पायदान पर हैं। इनकी कुल संपत्ति 83.5 अरब डॉलर है।
24 घंटे में कितना किसको कितना हुआ घाटा
ब्लूमवर्ग अरबपतियों की एक रिपोर्ट के अनुसार, गौतम अडानी को एक दिन में 1.11 अरब डॉलर यानी 9,100 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है। वहीं मुकेश अंबानी को 1.37 अरब डॉलर यानी 11,200 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है। मुकेश अंबानी की कुल संपत्ति 83.5 अरब डॉलर है, जो 11वें नंबर पर काबिज हैं।
किसकी कितना हुआ फायदा
टॉप-10 अरबपतियों की लिस्ट में गौतम अडानी को छोड़कर सभी को फायदा हुआ है। दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति एलन मस्क को एक दिन में 7.68 अरब डॉलर का फायदा हुआ है, इनकी कुल संपत्ति 210 अरब डॉलर है। वहीं दूसरे नंबर पर जेफ बेजोस को 852 मिलियन डॉलर का फायदा हुआ है। इनकी कुल संपत्ति 144 बिलियन डॉलर है।
फ्रांस के उद्योगपति बर्नार्ड अर्नाल्ट तीसरे नंबर पर हैं और इनकी संपत्ति में 24 घंटे के दौरान 6.30 बिलियन डॉलर का फायदा हुआ है। इनकी कुल संपत्ति 143 अरब डॉलर है। वहीं चौथे नंबर पर गौतम अडानी हैं। इसके बाद, बिल गेट्स 111 बिलियन डॉलर की संपत्ति के साथ 5वें नंबर पर हैं और इन्हें 1.43 अरब डॉलर का एक ही दिन में फायदा हुआ है।
क्यों घटी अडानी की दौलत
मंगलवार को अडानी ग्रुप के शेयरों में तेज गिरावट देखने को मिली, जिस कारण गौतम अडानी की दौलत में गिरावट आई है। अडानी एंटरप्राइजेज के शेयर में 0.28 फीसदी, अडानी ट्रांसमिशन का शेयर 2.91 फीसदी, अडानी ग्रीन एनर्जी के शेयर में 1.95 फीसदी की गिरावट हुई है। वहीं अडानी पोर्ट्स के शेयरों में 0.64 फीसदी, अडानी पावर लिमिटेड के शेयर में 0.95 फीसदी और अडानी विल्मर लिमिटेड के शेयर में 1.45 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है।