देश के दूसरे सबसे अमीर उद्योगपति गौतम अडानी की कंपनियां लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रही हैं। अब अडानी ग्रुप की कंपनी अडानी ग्रीन एनर्जी ने मुनाफे का नया रिकॉर्ड बनाया है।

अडानी ग्रीन एनर्जी की ओर से बुधवार को जारी तिमाही परिणामों के मुताबिक, अप्रैल से जून 2021 तिमाही के दौरान कंपनी का शुद्ध मुनाफा 219 करोड़ रुपए रहा है। एक साल पहले समान अवधि में कंपनी का शुद्ध मुनाफा 22 करोड़ रुपए रहा था। इस प्रकार एक साल पहले के मुकाबले बीती तिमाही में कंपनी के शुद्ध मुनाफे में 10 गुने की बढ़ोतरी रही है।

रेवेन्यू में 22 फीसदी की बढ़ोतरी: स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक, अप्रैल से जून 2021 के दौरान अडानी ग्रीन एनर्जी की कुल आय 22 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 1079 करोड़ रुपए रही है। पिछले साल समान अवधि में कंपनी की कुल आय 878 करोड़ रुपए रही थी। कंपनी का कहना है कि ज्यादा रेवेन्यू के कारण ही मुनाफे में बढ़ोतरी हुई है।

ग्रोथ में तेजी जारी रहेगी: अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी ने अपने बयान में कहा है कि अडानी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड की ग्रोथ में तेजी जारी रहेगी। उन्होंने कहा कि मात्र दो साल में अडानी ग्रीन एनर्जी दुनिया की तेजी से बढ़ती रिन्युएबल एनर्जी कंपनी के तौर पर उभरी है। एसबी एनर्जी की खरीदारी से हमारे रिन्युएबल एनर्जी पोर्टफोलियो को मजबूती मिली है। इससे हमें दुनिया की सबसे बड़ी सोलर कंपनी बनने में मदद मिली है।

2015 में हुई थी अडानी ग्रीन एनर्जी की स्थापना: अडानी ग्रुप की तेजी से बढ़ती अडानी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड की स्थापना जनवरी 2015 में हुई थी। इस दौरान अडानी ग्रीन एनर्जी ने सोलर और रिन्युएबल एनर्जी से जुड़ी कई कंपनियों का अधिग्रहण किया है। इससे कंपनी की उत्पादन क्षमता में बढ़ोतरी हुई है। एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक, अप्रैल से जून 2021 के दौरान अडानी ग्रीन एनर्जी ने 205 करोड़ यूनिट बिजली की बिक्री की है। पिछले साल समान अवधि में केवल 138 करोड़ यूनिट बिजली की बिक्री हुई थी।

अडानी एंटरप्राइजेज को 266 करोड़ रुपए का मुनाफा: अडानी ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी अडानी एंटरप्राइजेज को अप्रैल से जून 2021 के दौरान 266 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ है। एक साल पहले समान अवधि में अडानी एंटरप्राइजेज को 66 करोड़ रुपए का घाटा हुआ था। हालांकि, जनवरी-मार्च 2021 तिमाही के मुकाबले पिछली तिमाही में मुनाफे में 20 फीसदी गिरावट रही है।