भारत के सबसे अमीर व्यक्ति मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस रिटेल ने आज फेमस होम अप्लायंसेज ब्रांड केल्विनेटर (Kelvinator) का अधिग्रहण करने की घोषणा की। केल्विनेटर काफी पुरानी कंपनी है। यह कंपनी काफी समय से ग्लोबल स्तर पर घरेलू इस्तेमाल के लिए रेफ्रिजरेटर, एसी, कुलर, वाशिंग मशीन आदि बना रही है।

रिलायंस रिटेल ने एक बयान में कहा कि इस अधिग्रहण से देश के तेजी से बढ़ते कंज्यूमर ड्यूरेबल सेक्टर में कंपनी की स्थिति मजबूत होगी। रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड की एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर ईशा अंबानी ने कहा कि केल्विनेटर का अधिग्रहण एक महत्वपूर्ण पल है, जो हमें भारतीय कंज्यूमर के लिए भरोसेमंद ग्लोबल इनोवेशन की हमारी पेशकश को व्यापक बनाने में सक्षम बनाता है।

क्या बदल जाएगा भारत का रिटेल गेम?

रिलायंस रिटेल ने कहा कि केल्विनेटर की इनोवेशन की विरासत को रिलायंस रिटेल के बड़े रिटेल नेटवर्क के साथ जोड़ कंपनी कंज्यूमर के लिए पर्याप्त मूल्य प्राप्त करने और समूचे भारत में तेजी से बढ़ते प्रीमियम घरेलू उपकरणों के बाजार में विकास को गति देने के लिए तैयार है। यह तालमेल सुनिश्चित करेगा कि हाइ क्वालिटी वाले ग्लोबल रूप से मानकीकृत प्रोडक्ट हर भारतीय परिवार तक पहुंच सकें जिससे उनके दैनिक जीवन में सुधार हो।

अनिल अंबानी के अच्छे दिनों की शुरुआत! बाजार से जुटाएंगे 18000 करोड़, जानें क्या है बड़ा प्लान

आज आएंगे रिलायंस इंडस्ट्रीज के नतीजे

रिलायंस इंडस्ट्रीज देश की सबसे वैल्यूबल कंपनी है। कंपनी आज यानी 18 जुलाई 2025, शुक्रवार को चालू वित्तीय वर्ष की पहली तिमाही के वित्तीय का रिजल्ट जारी करेगी। शुक्रवार को 1:02PM तक कंपनी का शेयर 0.15% की गिरावट के साथ 1474.90 रुपये के स्तर पर ट्रेड हो रहा हैं। कंपनी का स्टॉक आज अपने पिछले बंद 1477.10 रुपये के मुकाबले तेजी के साथ 1482.10 रुपये के स्तर पर खुला। कंपनी का मार्केट कैप 19,94,686.47 करोड़ रुपये है।

SIP का जादू! 5,000 रुपये महीने निवेश पर इतने साल में बन जाएगा 3.5 करोड़ का फंड

Reliance Industries Share Price History

बीएसई की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर पिछले 1 सप्ताह में करीब 1.30 फीसदी गिरा है। पिछले 1 महीने में कंपनी का शेयर 3.19 फीसदी उछला है। पिछले 6 महीने में कंपनी का शेयर 13.38 फीसदी उछला है। पिछले 2 साल में कंपनी का शेयर 13.27 फीसदी उछला है।

[डिस्क्लेमर: ये आर्टिकल केवल जानकारी के लिए है और इसे किसी भी तरह से निवेश सलाह के रूप में नहीं माना जाना चाहिए। Jansatta.com अपने पाठकों और दर्शकों को पैसों से जुड़ा कोई भी फैसला लेने से पहले अपने वित्तीय सलाहकारों से सलाह लेने का सुझाव देता है।]