अगर आप फ्लाइट से ज्यादा सफर करते हो और ऐसे क्रेडिट कार्ड की तलाश कर रहे हो। जिनमें आपको फ्री लाउंज एक्सेस मिले तो फिर आपके लिए काम की है। बता दें कि कई बैंक और कार्ड जारी करने वाली कंपनियां कस्टमर्स को जोड़ने और बनाए रखने के लिए लाउंज एक्सेस को एक खास आकर्षण के तौर पर दे रही हैं लाउंज का एक्सेस कर आप फ्री खाना, आरामदायक सीटिंग का लुफ्त उठा सकते है।
यहां हम आपको BankBazaar डेटा के आधार पर, फ्री एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस देने वाले 5 क्रेडिट कार्ड की जानकारी दे रहे हैं…
एक्सिस होराइजन क्रेडिट कार्ड (Axis Horizon Credit Card)
एक्सिस होराइजन क्रेडिट कार्ड उन फ्रीक्वेंट फ्लायर्स के लिए डिजाइन किया गया है जो रेगुलर तौर पर ट्रैवल पर खर्च करते हैं। कार्डहोल्डर्स को हर कैलेंडर क्वार्टर में दो इंटरनेशनल लाउंज विजिट और हर साल आठ तक फ्री डोमेस्टिक लाउंज विजिट मिलते हैं।
वेलकम बेनिफिट
कार्ड जारी होने के 30 दिनों के अंदर 10,000 रुपये या उससे ज्यादा का पहला ट्रांज़ैक्शन करने पर 5,000 EDGE माइल्स मिलते हैं।
रिवॉर्ड
एक्सिस बैंक ट्रैवल EDGE पोर्टल और डायरेक्ट एयरलाइन बुकिंग पर खर्च किए गए हर 100 रुपये पर पांच EDGE माइल्स कमाते हैं।
फीस
कार्ड की जॉइनिंग और सालाना फीस 3,000 रुपये है, जो इसे उन लोगों के लिए सही बनाता है जो लाउंज एक्सेस और ट्रैवल रिवॉर्ड दोनों से फायदा उठा सकते हैं।
इस्सिगो एयू क्रेडिट कार्ड (ixigo AU Credit Card)
अगर आप बिना किसी सालान चार्ज के लाउंज एक्सेस चाहते हैं तो यह कार्ड आपके लिए बेहतर है। यह कार्ड साल में 16 डोमेस्टिक लाउंज विजिट और एक इंटरनेशनल लाउंज विजिट देता है।
यह फ्लाइट और होटल बुकिंग पर 10% का डिस्काउंट भी देता है, जिसकी लिमिट 1,000 रुपये है। आपको इंटरनेशनल खरीदारी पर जीरो फॉरेन एक्सचेंज मार्क-अप लगता है, जिससे विदेश जाने वाले ट्रैवलर्स के लिए खर्च काफी कम हो सकता है।
फीस
बिना किसी जॉइनिंग या सालाना फीस के, यह कार्ड उन कभी-कभार ट्रैवल करने वालों के लिए अच्छा है जो महंगे कार्ड के बिना भी लाउंज में आराम चाहते हैं।
एसबीआई माइल्स क्रेडिट कार्ड (SBI Miles Credit Card)
यह कार्ड भारत के बाहर हर साल 6 कॉम्प्लिमेंट्री इंटरनेशनल लाउंज विजिट देता है, जिसकी लिमिट हर तिमाही में दो विजिट तक है, साथ ही हर तिमाही में दो डोमेस्टिक लाउंज विजिट भी देता है।
बेनिफिट
इसकी एक बड़ी खासियत कॉम्प्लिमेंट्री प्रायोरिटी पास मेंबरशिप है, जिसकी कीमत वैसे सालाना $99 है।
रिवॉर्ड
कार्डहोल्डर ट्रैवल पर खर्च किए गए हर 200 रुपये पर छह ट्रैवल क्रेडिट कमाते हैं और वेलकम बेनिफिट में 5,000 ट्रैवल क्रेडिट शामिल हैं।
फीस
कार्ड की सालाना और रिन्यूअल फीस 4,999 रुपये है, जो इसे भारत और विदेश दोनों जगह यात्रा करने वाले फ्रीक्वेंट फ्लायर्स के लिए ज़्यादा सही बनाता है।
मैरियट बॉन वॉयस एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड (Marriott Bonvoy HDFC Credit Card)
कार्डहोल्डर्स को भारत के अंदर डोमेस्टिक और इंटरनेशनल लाउंज के साथ-साथ विदेश में इंटरनेशनल लाउंज का भी कॉम्प्लिमेंट्री एक्सेस मिलता है।
रिवॉर्ड
यह कार्ड एलिजिबल खर्च पर एक फ़्री नाइट अवॉर्ड और 10 एलीट नाइट क्रेडिट देता है, जो उन लोगों के लिए फायदेमंद हो सकता है जो रेगुलर मैरियट प्रॉपर्टीज में रुकते हैं।
यूजर्स ट्रैवल, डाइनिंग और एंटरटेनमेंट पर खर्च किए गए हर 150 रुपये पर चार मैरियट बॉनवॉय पॉइंट्स कमाते हैं।
फीस
जॉइनिंग और रिन्यूअल फीस 3,000 रुपये है, जो उन ट्रैवलर्स के लिए कार्ड को अच्छा बनाता है जो लाउंज एक्सेस के साथ होटल में रुकना पसंद करते हैं।
इंडसइंड बैंक टाइगर क्रेडिट कार्ड (IndusInd Bank Tiger Credit Card)
यह कार्ड हर साल दो कॉम्प्लिमेंट्री इंटरनेशनल लाउंज विजिट और हर तिमाही में दो डोमेस्टिक लाउंज विजिट देता है।
इंटरनेशनल खर्चों के लिए, कार्ड 1.5% फॉरेन एक्सचेंज मार्क-अप लेता है, जो कई स्टैंडर्ड क्रेडिट कार्ड से कम है।
फीस
बिना किसी जॉइनिंग या सालाना फीस के, यह उन हल्के ट्रैवलर्स के लिए सही है जो प्रीमियम कार्ड लिए बिना कभी-कभी लाउंज एक्सेस चाहते हैं।
