जून का महीना खत्म होने वाला है। अगले महीने यानी 1 जुलाई 2025 से देश के कई बड़े नियम बदलने वाले हैं। इन नियमों में पैन कार्ड के लिए आधार अनिवार्य से लेकर एचडीएफसी बैंक क्रेडिट कार्ड के नए नियम तक शामिल है। इन नियमों का सीधा असर आपकी जेब में पड़ सकता है। ऐसे में आपके लिए यह जानना बेहद जरूरी है कि आने वाली 1 जुलाई 2025 से कौन-कौन से नए नियम लागू होने वाले हैं, आइए जानते हैं…
1 जुलाई से पैन कार्ड के लिए होगा आधार अनिवार्य
अगले महीने यानी 1 जुलाई 2025 से पैन बनवाने के लिए आधार अनिवार्य कर दिया जाएगा साथ ही पैन और आधार को लिंक कराने की आखिरी तारीख 31 दिसंबर 2025 तय की गई है। शेयर बाजार में तेजी के साथ शुरुआत
रेलवे के नए नियम होंगे लागू
1 जुलाई से रेलवे के टिकट की कीमतों में इजाफा होने वाला है। हालांकि, रेलवे की तरफ से किया गया यह इजाफा काफी मामूली-सा है। हालांकि, यह इजाफा मामूली-सा है। भारतीय रेलवे ने अपने कुछ टिकटों के दाम में आधे पैसा से 2 पैसा प्रति किमी तक की बढोतरी की है। इसी के साथ केवल आधार वेरिफाइड यूजर्स ही 1 जुलाई से तत्काल टिकट बुकिंग कर पाएंगे। शुक्रवार से 4 दिन बंद रहेंगे बैंक
आईसीआईसीआई बैंक एटीएम के नियमों में बदलाव
1 जुलाई 2025 से आईसीआईसीआई बैंक के एटीएम से संबंधित नियमों में भी बदलाव होने वाले हैं। ग्राहकों को अब इस बैंक का एटीएम इस्तेमाल करना महंगा पड़ सकता है। नए नियमों के मुताबिक, लिमिट से ज्यादा कैश निकालने पर प्रति ट्रांजेक्शन 23 रुपये का चार्ज लगेगा। वहीं, एटीएम में मुफ्त ट्रांजैक्शन 5 मिलेंगे। यह लिमिट मेट्रो शहरों में 3 ट्रांजेक्शन होगा।
एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड के नियमों में बदलाव
एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड से संबंधित नियम भी बदलने वाले हैं। नए नियमों के मुताबिक, अब एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड की पेमेंट थर्ड पार्टी ऐप से करने पर लोगों को 1% चार्ज देना होगा। वहीं, यूटिलिटी बिल पेमेंट पर भी अब चार्ज लगेगा। यह नियम भी 1 जुलाई से बदलने वाले हैं।