दिल्ली सरकार होली से पहले एक बड़ा तोहफा देने का ऐलान कर सकती है। बीजेपी के नेतृत्व वाली सरकार आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) के परिवारों को मुफ्त एलपीजी सिलेंडर उपलब्ध कराएगी। होली से पहले इस योजना के शुरू होने की संभावना है। बता दें कि यह योजना दिल्ली विधानसभा चुनावों से पहले पार्टी द्वारा किए गए वादों में शामिल थी।

सूत्रों के मुताबिक, दिल्ली सरकार ने मंगलवार (20 जनवरी 2026) को हुई कैबिनेट बैठक में इस स्कीम को मंजूरी दे दी है। सूत्रों का कहना है कि इस योजना के लिए 300 करोड़ रुपये के बजट का भी आवंटन कर दिया गया है।

सोने-चांदी के भाव में जबरदस्त उछाल, गोल्ड 1,58,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के पार

2020 के विधानसभा चुनावों से पहले भाजपा ने अपने चुनावी घोषणापत्र में ईडब्ल्यूएस परिवारों को होली और दिवाली पर एक-एक मुफ्त एलपीजी सिलेंडर देने का वादा किया था।

सत्ता में आने के बाद सरकार ने इस योजना को अपने 100 दिनों के प्राथमिकता वाले परियोजनाओं में शामिल किया। सूत्रों ने बताया कि सरकार इस होली पर इस योजना की घोषणा कर उसे लागू करेगी।

इस स्कीम के लिए जरूरी पात्रता के बारे में बात करते हुए एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने कहा, “ईडब्ल्यूएस कैटेगिरी के तहत आने वाले सभी राशन कार्ड धारक इस योजना का लाभ लेने के पात्र होंगे।” अधिकारियों के अनुसार, दिल्ली में 17.18 लाख पंजीकृत राशन कार्ड धारक हैं।

Atal Pension Yojana: गुड न्यूज! अगले 5 साल तक मिलता रहेगा योजना का फायदा, केंद्रीय कैबिनेट ने दी मंजूरी

अधिकारियों ने बताया कि स्कीम के तहत योग्य उम्मीदवार सिलेंडर खरीद सकते हैं और ‘सरकार डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर (DBT) के जरिए उनके आधार-लिंक बैंक अकाउंट में रकम रिफंड कर देगी।’

अधिकारियों का कहना है कि इस तरीके से सरकार पारदर्शिता कायम रखेगी। इसके साथ ही यह सुनिश्चित होगा कि लोग सरकार द्वारा अप्रूव्ड रेगुलर एलपीजी डिस्ट्रीब्यूटर से ही सिलेंडर खरीदें।

अधिकारियों ने कहा, “कई लोग फ्री मिलने वाले सिलेंडरों को ब्लैक मार्केट में बेच देते हैं। यह (योजना) सुनिश्चित करेगी कि केवल पात्र लोग ही इस योजना का लाभ उठा रहे हों।”

गौर करने वाली बात है कि सरकार अभी तक गरीब परिवारों की महिलाओं को 500 रुपये की रियायती दर पर एलपीजी सिलेंडर उपलब्ध कराने के अपने चुनावी वादे को पूरा नहीं कर पाई है।

एक सूत्र ने कहा, “इसके लिए हमें पात्र लाभार्थियों का अपडेटेड डेटा और पात्रता मानदंड तय करने की जरूरत है। इस पर काम चल रहा है। यह (योजना) जल्द ही लागू की जाएगी।”