Aadhaar Update: अगर आपके आधार कार्ड को बने 10 साल हो गए हैं और आपने अभी तक इस पहचान पत्र को अपडेट नहीं कराया है तो जल्दी करें। आधार कार्ड (Aadhaar Card) अपडेट करने की डेडलाइन 14 सितंबर है। आपके आधार में सभी डिटेल्स अपडेटेड हों, इसके लिए एड्रेस प्रूफ (proof of address) और आइडेंटिटी प्रूफ (proof of identity)होना जरूरी है। आपको बता दें कि फ्री आधार अपडेट (Free Aadhaar Update) करने की डेडलाइन 14 सितंबर है।

14 सितंबर की डेडलाइन के बाद यूनीक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (Unique Identification Authority of India) किसी भी अपडेट के लिए आधारधारक से 50 रुपये फीस वसूल करेगी। UIDAI के सेंट्रल आइडेंटिटीज डेटा रिपॉजिटरी (Central Identities Data Repository यानी CIDR पर जाकर आप अपने आधार नंबर के साथ डेमोग्राफिक और बायमीट्रिक डिटेल्स अपडेट करा सकते हैं। इसके बाद UIDAI आपके द्वारा दी गई जानकारी को वेरिफाई करेगा। अगर आप चाहते हैं कि आपका आधार अप-टू-डेट रहे और किसी भी तरह का अतिरिक्त चार्ज आपको ना देना पड़े तो 14 सितंबर से पहले अपनी डिटेल्स अपडेट कर लें।

Haryana Elections: कौन है हरियाणा का दूसरा सबसे अमीर विधायक? जूते की दुकान से शुरुआत, फिर खोल दी एयरलाइंस, नेट वर्थ जान होंगे दंग

आधार कार्ड ऑनलाइन अपडेट करने का स्टेप-बाय-स्टेप तरीका…

सबसे पहले UIDAI की वेबसाइट myaadhaar.uidai.gov.in पर जाएं और अपना आधार नंबर से लॉगइन करें। इसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा।

अब अपनी प्रोफाइल में दिखने वाली एड्रेस और आइडेंटिटी डिटेल्स चेक करें। अगर सब जानकारी सही है तो ‘I verify that the above details are correct.’ ऑप्शन पर क्लिक करें।

अगर आपकी प्रोफाइल में दिख रही जानकारी गलत है तो ड्रॉप-डाउन मेन्यू में जाकर डॉक्युमेंट्स सिलेक्ट करें।

अपनी अपने आइडेंटिटी डॉक्युमेंट्स अपलोड करें, ध्यान रहे कि डॉक्युमेंट्स 2MB से कम साइज़ में हों और JPED, PNG व PDF फॉरमेट में हों।

इसके बाद एड्रेस डॉक्युमेंट्स सिलेक्ट करें और अपलोड करें। ध्यान रहे कि हर फाइल 2MB से कम हो और JPEG, PNG या PDF फॉरमेट में हो।

दी गई सारी जानकारी को रिव्यू करें।

अब Confirm बटन पर क्लिक करें और अपडेट्स सबमिट करें।

Elon Musk Vs Gautam Adani: कौन बनेगा दुनिया का पहला खरबपति? नई रिपोर्ट में एलन मस्क व गौतम अडानी को लेकर बड़ा दावा

अगर मिस हो जाए डेडलाइन तो क्या करें?

14 सितंबर की डेडलाइन तक अगर आप अपना आधार अपडेट नहीं करा पाते हैं तो आपको इसके बाद 50 रुपये की फीस हर जानकारी अपडेट पर देनी होगी। फिलहाल, आधार डिटेल्स को अपडेट कराने पर कोई चार्ज नहीं लगता है।

How to update Aadhaar offline: आधार अपडेट ऑफलाइन कैसे करें
-सबसे पहले https://bhuvan.nrsc.gov.in/aadhaar/ वेबसाइट पर जाएं
-इसके बाद ‘Cents Nearby’ टैब पर क्लिक करें और अपनी लोकेशन डिटेल्स एंटर करें
-इसके बाद अपने एरिया के आधार सेंटर ढूंढने के लिए ‘Search byIN Code’ पर क्लिक करें