फॉर्चुन पत्रिका की शीर्ष 50 कंपनियों की सूची में दो भारतीय कंपनियों, सिप्ला तथा गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट्स, को भी जगह मिली हैं। ये वे कंपनियां हैं जो अपने मुख्य व्यापार रणनीति के तहत वैश्विक सामाजिक समस्याओं का समाधान भी कर रही हैं। दूसरी सलाना ‘चेंज द वर्ल्ड’ सूची में ब्रिटेन की ग्लैक्सो स्मिथकलाइन शीर्ष पर है। उसके बाद क्रमश: इस्राइल की आईडीई टेक्नोलॉजीज तथा अमेरिकी समूह जनरल इलेक्ट्रिक क्रमश: दूसरे और तीसरे स्थान पर है। सूची में औषधि कंपनी सिप्ला 46वें जबकि गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट्स 48वें स्थान पर है।

सूची में शामिल अन्य कंपनियों में गिलीड साइंसेस (चौथे), नेस्ले (पाचवें), नाइकी (छठे), मास्टर कार्ड (सातवें), यूनाइटेड टेक्नोलाजीज (आठवें), नोवोजाइम्स (नौवें) तथा फर्स्ट सोलर (10वें स्थान) पर है। कोका कोला तथा वॉलमार्ट क्रमश: 11वें और 15वें स्थान पर हैं। जिन कंपनियों की सालाना आय एक अरब डॉलर या उससे अधिक है, उन्हें प्राथमिकता दी गयी है और उसके बाद सामाजिक प्रभाव तथा व्यापार परिणाम समेत विभिन्न कारकों के आधार पर आकलित किया गया है।