अमेरिकी कार कंपनी फोर्ड ने अपनी फ्लैगशिप हैचबैक कार फीगो के सेकेंड जेनरेशन वर्जन को रीलॉन्च किया है। फोर्ड की नई हैचबैक फोर्ड फीगो एस्पायर सेडान का बूट लेस वर्जन है।

नई फोर्ड फीगो पेट्रोल वेरिएंट की कीमत 4.29 लाख रुपए और फीगो डीजल वेरिएंट की कीमत 5.3 लाख रुपए (एक्स शोरूम दिल्ली) तय की गई है। पहली फोर्ड फीगो साल 2010 में उतारी गई थी जो मारुति स्विफ्ट, हुंडई ग्रैंड आई10 और टाटा बोल्ट की प्रतिद्वंद्वी थी।

इसमें 6 एयरबैग, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) के साथ इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रिब्यूशन (EBD), इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल (ओवर रियर व्यू मिरर) हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट की भी सुविधा दी गई है।

नई फीगो हैचबैक में थ्री-स्पोक स्टीयरिंग व्हील, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल, 4.2 इंच सिंक मल्टीमीडिया इंफोटेनमेंट सिस्टम लगाया गया है। नई फीगो में 1.5-लीटर TDCi इंजन और 5-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स के साथ 99 बीएचपी पावर और 1.2-लीटर TiVCT व 5-स्पीड मैन्युअल के 87 बीएचपी पॉवर देती है।

नई फीगो ऑटोमैटिक पेट्रोल वेरिएंट में भी उपलब्‍ध होगी। इसकी कीमत 6.91 लाख रुपए है। इसके अलावा इसका 1.5-लीटर TiVCT, 6-स्पीड डुअल-क्लच गियरबॉक्स के साथ वेरिएंट उपलब्‍ध होगा जो 110 बीएचपी पॉवर देने में सक्षम है।