फोर्ब्स की वर्ल्ड बेस्ट एंप्लायर रैकिंग 2022 (Forbes World’s Best Employers rankings 2022) में मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज भारत की बेस्ट एंप्लायर कंपनी बनी है, जबकि दुनिया भर के टॉप 20 फर्मों में इसका नाम शुमार हुआ है। फोर्ब्स की ओर से जारी किए गए ताजा रैकिंग में प्रॉफिट और मार्केट कैप के हिसाब से रिलायंस इंडस्ट्री भारत की सबसे बड़ी कंपनी है।
फोर्ब्स की ग्लोबल रैकिंग में इसका स्थान 20 नंबर पर है। तेल से दूरसंचार और रिटेल सेक्टर में कारोबार करने वाली कंपनी रिलायंस के पास 2,30,000 कर्मचारी हैं। यह भारत के अलावा कई अन्य देशों में भी करोबार करती है और अपने बिजनेस को तेजी से बढा रहा है। भारत की यह फर्म जर्मनी की मर्सिडीज-बेंज, अमेरिकी फर्म कोका-कोला, जापानी ऑटो दिग्गज होंडा और यामाहा और सऊदी अरामको को पीछे छोड़ा है।
रिलायंस के अलावा कोई भी टॉप 100 में भी नहीं
ग्लोबल रैंकिंग में दक्षिण कोरियाई दिग्गज सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स सबसे ऊपर है, इसके बाद अमेरिकी दिग्गज माइक्रोसॉफ्ट, आईबीएम, अल्फाबेट और ऐप्पल का स्थान है। अमेरिकी कंपनियां दूसरे से 12वें स्थान तक हैं, इसके बाद जर्मन वाहन निर्माता BMW Group 13वें स्थान पर है। वहीं रिलायंस को छोड़कर भारत की कोई भी कंपनी टॉप- 100 में भी शामिल नहीं है।
अडानी की कंपनी 147वें स्थान पर
HDFC बैंक का रैंक 137वां नंबर, बजाज 173वां नंबर, Aditya Birla Group – 240वां स्थान, हीरो मोटोकॉर्प 333वां, Larsen & Toubro का रैंक 354वां, ICICI बैंक 365वां, HCL टेक्नोलॉजी का रैंक 455 वां है। वहीं भारतीय स्टेट बैंक का स्थान 499वां है, Adani Enterprises का स्थान 147 वां और इंफोसिस का रैंक 668 वां है।
रिलायंस टॉप मार्केट कैप वाली कंपनी
गौरतलब है कि रिलायंस इंडस्ट्रीज ने पिछले सप्ताह में घरेलू शेयर बाजार में अधिक मुनाफा कमाया है। रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार पूंजीकरण (एमकैप) 44,956.5 करोड़ रुपये बढ़कर 17,53,888.92 करोड़ रुपये हो गया है। इसके बाद एचडीएफसी बैंक और एसबीआई बैंक ने मार्केट कैप में बढ़ोतरी दर्ज की है।