दिल्ली-एनसीआर समेत पूरा उत्तर भारत कड़ाके की ठंड की चपेट में है। वही, घने कोहरे का भी प्रकोप देखने को मिल रहा है। दिल्ली-एनसीआर में शनिवार सुबह हाल यह रहा कि सड़कों पर कोहरे के कारण अंधेरा छाया रहा। इसका असर उड़ानों पर दिख रहा है। न्यूज एजेंसी PTI को एक अधिकारी ने बताया कि घने कोहरे के कारण शनिवार को दिल्ली एयरपोर्ट पर कम से कम 129 उड़ानें रद्द कर दी गईं है।

बता दें कि घने कोहरे के वजह से पिछले कई दिनों से दिल्ली और अन्य एयरपोर्ट पर उड़ान संचालन बाधित हुआ है। अधिकारी ने बताया कि कम से कम 66 आगमन और 63 प्रस्थान रद्द कर दिए गए हैं।

क्रिसमस-न्यू ईयर पर मिलेगी भीड़ से राहत, रेलवे ने किया 244 स्पेशल ट्रेन चलाने का ऐलान

दिल्ली एयरपोर्ट ऑपरेटर DIAL ने दोपहर में X (Twitter) पर एक पोस्ट में कहा, “दिल्ली एयरपोर्ट पर वर्तमान में कम दृश्यता प्रक्रियाएं चल रही हैं। सभी उड़ान संचालन सामान्य रूप से काम कर रहे हैं।”

दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (DIAL) देश के सबसे बड़े एयरपोर्ट इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट (IGIA) का संचालन करता है, जो आम तौर पर रोजाना लगभग 1,300 उड़ानों को संभालता है।

H-1B वीजा पर बढ़ता सियासी दबाव, अमेरिकी नेताओं ने प्रोग्राम खत्म करने की उठाई मांग

ऐसे चेक फ्लाइट स्टेट्स

  • – सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  • – होम पेज पर दिखाई दे रहे ट्रिप्स वाले विकल्प पर क्लिक करें।
  • – आपको यह पर फ्लाइट स्टेट्स का ऑप्शन दिखाई देगा।
  • – आपको इस विकल्प पर क्लिक करना है और सारी डिटेल्स भरना है।
    – इसके बाद अब आपको आपकी फ्लाइट का स्टेट्स दिख जाएगा।

मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट

मौसम विभाग ने 21 और 22 दिसंबर के लिए येलो अलर्ट जारी किया है, यानी फिलहाल ठंड और कोहरे से राहत मिलने के आसार नहीं हैं। मौसम विभाग के मुताबिक, 20 से 22 दिसंबर के बीच पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी देखने को मिल सकती है। वहीं पंजाब, उत्तरी हरियाणा और राजस्थान के कुछ जिलों में बारिश की संभावना जताई है। पहाड़ों पर बर्फबारी और मैदानी इलाकों में बारिश की कारण उत्तर भारत में कोहरे का असर और बढ़ सकता है। शनिवार को गोरखपुर समेत उत्तर प्रदेश के करीब 50 जिलों में घने कोहरे को लेकर रेड अलर्ट जारी किया गया है।