दिल्ली एयरपोर्ट और बड़ी एयरलाइंस (इंडिगो और एयर इंडिया) ने नॉर्थ, ईस्ट और नॉर्थ-ईस्ट इंडिया में घने कोहरे की वजह से फ्लाइट कैंसिल होने और देरी होने की चेतावनी दी है। सोमवार सुबह एक एडवाइजरी में दिल्ली एयरपोर्ट अथॉरिटी ने कहा कि उसने खराब विजिबिलिटी की वजह से फ्लाइट ऑपरेशन के लिए CAT-3 प्रोसीजर एक्टिवेट कर दिए हैं। DGCA ने इस सीजन में ऑफिशियल फॉग विंडो के तौर पर 10 दिसंबर 2025-10 फरवरी 2026 की घोषणा की है।
सोमवार को दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर जनरल विजिबिलिटी मुश्किल से 50 मीटर रह गई थी, और टेम्परेचर 11 डिग्री सेल्सियस के आसपास था। इस वजह से एयरपोर्ट को CAT-3 मेज़र एक्टिवेट करने पड़े। इसका इस्तेमाल तब किया जाता है जब विजिबिलिटी बहुत कम होती है, जिससे इक्विप्ड एयरक्राफ्ट और ट्रेंड पायलट घने कोहरे में भी लैंड कर सकते हैं।
अब आसमान में नई रेस! अल हिंद एयर समेत तीन एयरलाइंस को मिली सरकार से मंजूरी
दिल्ली IGI एयरपोर्ट ने जारी की एडवाइजरी
दिल्ली IGI एयरपोर्ट ने कहा, “अपनी फ़्लाइट का स्टेटस कन्फ़र्म किए बिना एयरपोर्ट न जाएं। अपनी एयरलाइन से सीधे उनके ऐप, वेबसाइट या कस्टमर सर्विस हेल्पलाइन पर संपर्क करें।”
अगर आपकी फ़्लाइट अभी भी शेड्यूल है, तो एयरपोर्ट आने-जाने के लिए ज़्यादा समय रखें, क्योंकि सड़क पर विज़िबिलिटी भी कम है। सोमवार सुबह दिल्ली-NCR में ज़्यादातर गाड़ियों की हैज़र्ड लाइटें जल रही थीं क्योंकि सड़कों पर विज़िबिलिटी मुश्किल से कुछ मीटर थी। दिल्ली एयरपोर्ट जाने वाली कई फ़्लाइट्स को खराब विज़िबिलिटी, भीड़ और देरी की वजह से डायवर्ट करना पड़ा। एयरलाइंस ने भी कैंसलेशन की चेतावनी दी।
220 किलोमीटर की रफ्तार से दौड़ेगी ट्रेन, तैयार होने वाला है पहला हाई-स्पीड रेलवे ट्रैक
इंडिगो ट्रैवल एडवाइजरी
देश की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो ने कहा कि सुबह-सुबह कोहरे की वजह से दिल्ली, अमृतसर और चंडीगढ़ में विज़िबिलिटी कम होने की उम्मीद है। उसने कहा, “इन घंटों के दौरान, विज़िबिलिटी अचानक कम हो सकती है, जिससे फ़्लाइट ऑपरेशन पर असर पड़ सकता है। हमारी टीमें रात भर पूरी तरह तैयार रहेंगी और मौसम पर हर मिनट नजर रखेंगी।”
एयरलाइन ने कहा, “जैसे-जैसे हालात बदलेंगे, कुछ सर्विस में देरी हो सकती है, और कुछ को क्लियरेंस और ऑपरेशनल फिजिबिलिटी के आधार पर कैंसिल करना पड़ सकता है।” इसने कोलकाता, गुवाहाटी, देहरादून और हिंडन में कम विजिबिलिटी और कोहरे की वजह से रुकावटों की भी चेतावनी दी।
एयर इंडिया एडवाइजरी
एयर इंडिया ने कहा कि घने कोहरे की वजह से कम विजिबिलिटी की वजह से एयरलाइन के मुख्य हब दिल्ली समेत उत्तर भारत में फ्लाइट रूट प्रभावित हो सकते हैं। इसने भारत में पूरे नेटवर्क पर फ्लाइट शेड्यूल पर बड़े पैमाने पर असर पड़ने की चेतावनी दी।
एयरलाइन ने एक बयान में कहा, “यात्रियों के पास एयर इंडिया फॉग केयर के ज़रिए कॉम्प्लिमेंट्री रीशेड्यूलिंग का फ़ायदा उठाने या बिना किसी पेनल्टी के पूरा रिफ़ंड लेने का ऑप्शन भी है।”
इंडिगो फ्लाइट स्टेटस ऑनलाइन चेक करने का तरीका…
– इंडिगो की आधिकारिक वेबसाइट goindigo.com पर जाएं।
– अब टॉप बार पर ‘Trips’ पर क्लिक करें।
– फिर “Flight Status” टैब पर क्लिक करें।
– जब Flight Tracker पेज खुले तो अपना फ्लाइट नंबर या PNR एंटर करें।
– अपना डिपार्चर और अराइवल स्टेशन एंटर करें, इसके बाद कैलेंडर से ट्रैवल डेट चुनें।
– अब ‘Search Flight’ बटन पर क्लिक करें।
– फ्लाइट का लाइव स्टेटस अब आपको दिख जाएगा।
