सोशल मीडिया पर हाल ही में कई ऐसे स्क्रीनशॉट वायरल हुए जिनमें घरेलू फ्लाइट टिकट्स की कीमतें काफी अधिक दिखाई दे रही थीं। कई लोगों ने इस पर सवाल उठाया कि अचानक फ्लाइट की कीमत में इतना इजाफा क्यों हो रहा है?

फ्लाइट टिकट में तेजी की रिपोर्ट और टिकट की कीमतों पर सरकारी नोटीफिकेशन के बाद, एयर इंडिया ने साफ किया है कि 4 दिसंबर से, नॉन-स्टॉप डोमेस्टिक फ़्लाइट्स पर इकोनॉमी क्लास के हवाई किराए को प्राइसिंग मैनेज करने के लिए कैप कर दिया गया है। इसका मतलब है कि रेवेन्यू सिस्टम अब डिमांड बढ़ने पर अपने आप फेयर नहीं बढ़ाएगा।

इंडिगो संकट से जूझ रहे यात्रियों के लिए बड़ी राहत, रेलवे ने किया स्पेशल ट्रेन चलाने का ऐलान

एयर इंडिया और एयर इंडिया एक्सप्रेस ने क्या कहा?

एयर इंडिया के एक स्पोक्सपर्सन ने कहा, ‘एयर इंडिया और एयर इंडिया एक्सप्रेस ने साफ किया है कि 4 दिसंबर से, नॉन-स्टॉप डोमेस्टिक फ़्लाइट्स पर इकॉनमी क्लास के हवाई किराए को पहले से ही तय कर दिया गया है, ताकि रेवेन्यू मैनेजमेंट सिस्टम द्वारा लागू किए जाने वाले आम डिमांड-एंड-सप्लाई सिस्टम को रोका जा सके।’

बयान में कहा गया है, ‘हमें थर्ड पार्टी प्लेटफॉर्म से लिए गए वन-स्टॉप या टू-स्टॉप फ्लाइट्स या इकॉनमी और प्रीमियम इकॉनमी या बिज़नेस केबिन के कॉम्बिनेशन वाले लास्ट-मिनट आइटिनररीज के स्क्रीनशॉट के बारे में पता है। टेक्निकली ऐसे सभी बदलावों को तय करना मुमकिन नहीं है, लेकिन हम ऐसे प्लेटफ़ॉर्म को निगरानी रखने के लिए काम पर रख रहे हैं। एयर इंडिया और एयर इंडिया एक्सप्रेस यात्रियों और उनके सामान को जल्द से जल्द उनके डेस्टिनेशन तक पहुंचाने में मदद करने के लिए कैपेसिटी बढ़ाने की कोशिश कर रहे हैं।’

Indigo Flights: इंडिगो के सीईओ बोले:10-15 दिसंबर के बीच हालात होंगे सामान्य

क्या है मामला?

Indigo द्वारा पिछले कुछ दिनों से कई फ्लाइट्स कैंसिल की जा रही है। एयरलाइन की उड़ानों में आई इस रुकावट का सबसे बड़ा कारण नए फ्लाइट ड्यूटी टाइम लिमिटेश (FDTL) के नयमों के चलते क्रू की कमी होना है। हालांकि, बाद में इस नियम को वापस ले लिया गया।

देश की सबसे किफायती एयरलाइन इंडिगो की सैकड़ों उड़ानें रद्द किये जाने के बीच एयरलाइन के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (CEO) पीटर एल्बर्स ने शुक्रवार को कहा कि 10 दिसंबर से 15 दिसंबर के बीच स्थिति सामान्य होने की उम्मीद है। उन्होंने वीडियो मैसेज में उड़ानें रद्द होने के कारण यात्रियों को हुई भारी असुविधा के लिए माफी मांगी।

इसी बीच इंटरनेट पर कई स्क्रीन शॉर्ट वायरल हुए जहां फ्लाइट टिकट के प्राइस कई गुना महंगे दिखे। इसके बाद एयर इंडिया का बयान सामने आया है।