केंद्रीय कौशल विकास एवं स्किल डेवलपमेंट राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर शुक्रवार मुंबई में FE बेस्ट बैंक अवार्ड्स में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। केंद्रीय मंत्री ने समारोह की अध्यक्षता की, जिसमें वित्तीय और कॉर्पोरेट क्षेत्रों की बड़ी हस्तियों ने हिस्सा लिया।
पिछले दो दशकों की तरह एफई बेस्ट बैंक अवार्ड्स बैंकों, गैर-बैंक वित्तीय कंपनियों, छोटे वित्त बैंकों और फिनटेक द्वारा अच्छे प्रदर्शन की सफलता का जश्न माना रहा है। पुरस्कार उन व्यक्तियों के काम को भी मान्यता देगा जो भारत के वित्तीय क्षेत्र की सफलता की कहानी के लेखक हैं।
माइक्रोफाइनेंस संस्था से बंधन बैंक बनाने वाले चंद्र शेखर घोष को लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। 2021-22 के लिए बैंकर ऑफ द ईयर दीपक गुप्ता हैं, जो अब कोटक महिंद्रा बैंक के प्रबंध निदेशक हैं। जूरी ने महामारी के बाद व्यापार को आगे बढ़ाने में दीपक गुप्ता की भूमिका पर गौर किया, जिसने ऋणदाता को कई क्षेत्रों में प्रतिस्पर्धा से आगे निकलने में सक्षम बनाया। देश के भुगतान इकोसिस्टम को आगे बढ़ाने में अच्छे प्रदर्शन के लिए जूरी द्वारा नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) को चुना गया था।
अन्य विजेताओं में बैंक ऑफ महाराष्ट्र, एचडीएफसी बैंक, सिटी इंडिया, बजाज फाइनेंस, आईडीएफसी फर्स्ट बैंक, एयू स्मॉल फाइनेंस, बैंक ऑफ बड़ौदा, ज़ेरोधा, फोनपे, फिनटेलिक्स, लेंट्रा.एआई और एको शामिल हैं। इन्हें सम्मानित किया गया।
जूरी की अध्यक्षता टीसीएस के पूर्व उपाध्यक्ष एस रामादोराई ने की। इसमें लार्सन एंड टुब्रो के निदेशक आर शंकर रमन, अमित चंद्रा (अध्यक्ष, बेन कैपिटल), विश्वमोहन महापात्रा (पूर्व ईडी, भारतीय रिजर्व बैंक और अध्यक्ष एनपीसीआई) और शरद शर्मा (संस्थापक आई स्पिरिट) शामिल थे।